Zandu balm uses , Price & Information in Hindi झंडू बाम का उपयोग और जानकारी

Spread the love

झंडू बाम झंडू बाम (ZANDU Balm) पीड़ाहारी बाम अधिकतर सभी लोग झंडू बाम के ऐड को देखकर ही झंडू बाम को जानते है। झंडू बाम के अनेक काम है जो अधिकतर सर्दी जुकाम,बदन दर्द और सिरदर्द के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है। झंडू बाम में मेंथाल,विंटरग्रीन,गन्धपुरा के गुणों के बारे में हम आपको बताएँगे। झंडू की बाम कितनी मात्रा में लगाना है यह सभी आपके पिछली स्वास्थ के ऊपर निर्भर करता है।

झंडू बाम (Zandu Balm)  में शामिल होने वाली की सामग्री के फायदे

गंधपुरा :- ये दवा शरीर में होने वाले दर्द को कम करती है और साथ में सूजन को भी कम करती है। कमाल की बात यह है की गठिया के इलाज में भी काम आ सकती है।

पुदीना :- पुदीना Bacteria को नष्ट करता है और उनकी गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ने देता है।

मेंथॉल:- इसका उपयोग सूजन को कम करना होता है।

विंटरग्रीन ऑयल: – जो बिना बेहोशी वाले दर्द को कम करता है।

झंडू बाम (Zandu balm) के फायदे बेनिफिट्स

झंडू बाम (Zandu balm) को दर्दनिवारक दवा मन सकते है जो की एक आयुर्वेदिक दवा है जो की आपके शरीर में होने वाले दर्द से आपको राहत दिलाता है और तेजी से काम करता है।

झंडू बाम (Zandu balm) कॉमन कोल्ड और फ्लू के इलाज में कारगर

सर्दी जुकाम और फ्लू की समस्याओ से कोई भी परेशान हो जाता है, सर्दी जुकाम में नाक नोज का बहना और जाम हो जाना या फिर सिरदर्द होता है और इन सबमे झंडू बाम बहोत ही उपयोगी दवा है जो की आपको इन सबमे आराम पहुँचाती है।

झंडू बाम  शारीरिक दर्द में सहायक

झंडू बाम किसी भी प्रकार के दर्द में पैन किलर के तौर पर काम करती है जैसे की गर्दन का दर्द ,कमर दर्द या फिर मस्सल पुल्लिंग इन सभी समस्याओ से आपको निजात दिला सकती है।

झंडू बाम आर्थराइटिस गठिया रोग में कारगर।

झंडू बाम गठिया रोग में भी काफी सहायक है , गठिया रोग में घुटनो और जोड़ो में काफी दर्द रहता है। उन जगहों पर झंडू बाम लगाकर मालिश करने पर आपको दर्द से राहत मिलती है।

झंडू बाम (Zandu Balm) का उपयोगी या कैसे लगाए

आपको दर्द वाली झगह जैसे की जॉइंट्स या फिर आपको जहा भी दर्द है वहा थोड़ा बाम लगाए और फीर उसे धीरे मले।

झंडू बाम (Zandu Balm) से होने वाले साइड इफेक्ट्स और दुष्प्रभाव

वैसे झंडू बाम  एक आयुर्वेदिक औषधि है इसी कारन इसके कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है लेकिन आपको कुछ बातो से सावधान रहना चाहिए जैसे की इसे आँखों के आसपास ना लगाए, अधिक मात्रा में इसका उपयोग ना करे क्योकि इससे आपको जलन ज़्यादा महसूस होगी और इसे छोटे बच्चो से भी दूर रखना चाहिए और झंडू बाम (Zandu Balm)  को खाना भी बिलकुल नहीं है |

दोस्तों अगर आपको हमारे दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो लाइक,शेयर,कमेंट और नोटिफिकेशन ऑन करे जिससे आपको Dealfixkaro के आर्टिकल्स आप तक ज़रूर पहुंचे।

Dealfixkaro यूट्यूब चैनल ज्वाइन करे

 

Dealfixkaro टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे।


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply