Zandu Pancharishta के लेने से होने वाले लाभ,फायदे और दुष्प्रभाव व साइड इफेक्ट्स

zandu pancharishta ke fayde in hindi
Spread the love

Zandu Pancharishta झंडू पचारिष्ट एक ऐसी औषधि है जो आपको पेट से होने वाली लगभग सभी समस्याओ से निजात दिलाती है। पेट से  सम्बंधित समस्याए जैसे की अपच, गैस, खाना का ना पचना, पेट फूलना से झंडू पचारिष्ठ निजात दिलाती है। यह पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक दवा है जो पेट की समस्याओ के लिए एक रामबाण इलाज है। यह दवा लेने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है और धीरे धीरे इस तरह की प्रोब्लेम्स से पूरी तरह छुटकारा मिल जाता है। इस दवा से कही तरह की बीमारियों का भी इलाज हो जाता है। उसके बारे में भी आपको हम पूरी तरह से जानकारी देंगे। आपको यह बता दे की यह दवा काफी पुराने समय से अपने गुणों के कारन काफी लोकप्रिय औषधि है।

किन किन औषधियों से मिलकर बना है झंडू पंचारिष्ट ? (Zandu is composed of these medicines (Ingredients) in Hindi)

झंडू पचारिष्ठ (Zandu Pancharishta) पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है और ये किस किस औषधियों से मिलकर बना है आपको इसके बारे में हम पूरी तरह से बताते है।

द्राक्षा (Grapevine) 500 मिलीग्राम
घृतकुमारी (Aloe vera) 400 मिलीग्राम
दशमूल (Dashamul) 400 मिलीग्राम
अश्वगंधा (Aswagandha) 200 मिलीग्राम
शतावरी (Asparagus) 200 मिलीग्राम
त्रिफला (Triphala) 120 मिलीग्राम
गिलोय (Giloy) 100 मिलीग्राम
बला (Bala) 100 मिलीग्राम
मुलेठी (Muleti) 100 मिलीग्राम
त्रिकटु (Trikatu) 60 मिलीग्राम
त्रिजात (Trijat) 60 मिलीग्राम
अर्जुन (Arujuna) 40 मिलीग्राम
मंजिष्ठा (Pisum Sativum) 40 मिलीग्राम
अजमोद (Parsley) 20 मिलीग्राम
धनिया (Coriander) 20 मिलीग्राम
हल्दी (Turmeric) 20 मिलीग्राम
शटी (कपूरकचरी Hedychium spicatium) 20 मिलीग्राम
जीरा (Cumin) 20 मिलीग्राम
लौंग (Cloves) 20 मिलीग्राम

झंडु पंचारिष्ट (Jhandu Pancharishta)  के फ़ायदे

(Jhandu Pancharishta) औषधियों से मिलकर तैयार हुवा है वह सभी पेट सम्बंधित रोहो के निवारण में काफी फायदेमंद है।

Zandu Pancharishta ke fayde

पेट की आंतो को आराम पहुचाये और पाचन क्रिया बेहतर बनाये

झंडू पचारिष्ठ (Zandu Pancharishtha) जिनसे मिलकर बनाकर तैयार हुवा है जैसे की द्राक्षा(Grapevine), गिलोय, शतावरी, घृतकुमारी (Aloe Vera), त्रिजात, त्रिफला(Triphala), धनिया(Coriander),जीरा (Cumin) और लॉन्ग (Cloves) यह सभी पाचन क्रिया को मजबूत रखते है और इनके सेवन से पाचन क्षमता और मजबूत होती है।  साथ में आपकी पेट की आंतो के लिए भी बहोत फायदेमंद रहता है।

पेट में गैस से होने वाली परेशानी

झंडु पंचारिष्ट (Zandu Pancharishtha) में बहोत ऐसे औषधीय तत्त्व होते है जैसे की अश्वगंधा और गिलोय जो की पाचन नाली को मजबूती प्रदान करते है और जिससे आपकी आंतो की कार्य करने की क्षमता भी बढ़ती है। इसके कारन आपको गैस से छुटकारा मिलता है और झंडु पंचारिष्ट (Zandu Pancharishtha) के सेवन से पुराने से पुराने कब्ज की समस्याओ में लाभ होता है।

अपच और कब्ज से दिलाये छुटकारा

झंडु पंचारिष्ट (Zandu Pancharishtha) में कुछ तत्त्व आपकी अपच की समस्या को ख़त्म कर देते है जैसे की धनिया, जीरा,मुलेठी और शतावरी इन सभी चीजों में ऐसिड होता है जो सीने में होने वाली जलन, डकारे, खट्टी डकारे और गैस की समस्याओ को ख़त्म कर आपको आराम दिलाती है।

लिवर के लिए फायदेमंद

झंडु पंचारिष्ट (Zandu Pancharishtha) का लगातार नियमित रूप से सेवन करने पर आपका लिवर मजबूत होता है और ये आपकी सेहत के लिए बहोत ही अच्छा है। इसमें पाए जाने वाले तत्त्व आपके लिवर के लिए लाभकारी होते है।

खून की कमी को दूर करता है

आपके शरीर में अगर खून की कमी है तो आपका हीमोग्लोबिन भी घट जाता है ऐसे में अगर आप झंडु पंचारिष्ट (Zandu Pancharishtha) का सेवन करते है तो इसमें पाए जाने वाले तत्त्व जैसे की किशमिश,शतावरी,और अश्वगंधा नए खून बनाने में आपके शरीर की मदद करते है और इससे आपका हीमोग्लोबिन भी सामान्य रहने लगता है।

खाना खाने का मन नहीं करना भूख का नहीं लगना

झंडु पंचारिष्ट (Zandu pancharishta) के लगातार उपयोग से भूख लगने लगती है और पेट से सम्भंदित सारी परेशानियों से निजात आराम मिलता है इसमें पाए जाने वाले, मुलेठी,त्रिफला (आवला चूर्ण ) इनके सेवन से भूख बढ़ने लगती है। झंडु पंचारिष्ट (Zandu pancharishta) में पायी जाने वाली सभी औषधीया पेट की कई परेशानियों में फायदा पहुंचते है।  इसमें धनिया,किशमिश,धृतकुमारी अलोएवेरा ,त्रिकूट, जीरा, लॉन्ग जैसे सभी चीजों से पेट में हवा भर जाना, पेट का फूलना, सूजन और भारीपन से आराम मिलता है।

खट्टी डकारे एसिडिटी और सीने में जलन होना :-

झंडु पंचारिष्ट (Zandu pancharishta) में शामिल कुछ तत्वों में से गिलोय, धनिया,जीरा और शतावरी आपके पेट में एसिड को नहीं बनने देते है इससे आपको खट्टी डकारे,एसिडिटी और सीने में जलन जैसी परेशानियों से आराम मिलेगा। साथ ही अन्य रोगो में लाग्दायक होती है।

मुँह के छालो से राहत दिलाये :-

झंडु पंचारिष्ट (Zandu Pancharishta) में बहोत से ऐसे कही तत्त्व होते है जो शीतलता देते है जो की मुँह के छालो बहोत अच्छा है और इससे राहत भी मिलती है।

इरिटेबल बाउल सिंड्रोम बीमारी में भी कारगर :-

इरिटेबल बाउल सिंड्रोम जो की आपके पेट की आंतो के ख़राब होने का संकेत देती है लेकिन वो आपकी आंतो को ख़राब नहीं करती है इस बीमारी में आपको पेट में दर्द रहेगा,बेचैनी होगी,पेट साफ़ नहीं होगा इससे आप सहज महसूस नहीं करेंगे। लेकिन अच्छी बात यह की ऐसे में झंडू पचारिष्ठ इन सभी परेशानियों में बहोत फायदेमंद है।  वैसे स्ट्रेस,तनाव भी इस बीमारी का मुख्या लक्षण मन जाता है।  ऐसे में झंडू पंचारिष्ट बहोत उपयोगी है और इसमें अश्वगंधा,मुलेठी, जैसे तत्त्व है जो इन सभी परेशानियों से लड़ने में आपकी सहायता करते है और स्ट्रेस, तनाव को कम करते है।

झंडू पचारिष्ट (Jhandu Pancharishta) का उपयोग,सेवन किस तरीके से करे

झंडु पंचारिष्ट (jhandu pancharishta) का सेवन पानी के साथ ही करना होता है बस कितनी मात्रा में हमें लेना चाहिए ये जरूर पता होना चाहिए।

 

दवाई औषधि की मात्रा
छोटे बच्चे 6 से 10 साल 2.5-5ML  मिलीमीटर , 0.5 से 1 चम्मच
बच्चे (10 साल से ज़्यादा) 5-10ML  मिलीमीटर, 1 से 2 चम्मच
एडल्ट्स,वयस्क 30ML मिलीमीटर, 6 टीस्पून या फिर 2 टेबलस्पून

झंडू पचारिष्ट (Jhandu Pancharishta) का सेवन करने का तरीका

आपको सुबह और शाम प्रतिदिन 2 बार सेवन करना है और साथ में आपको उतनी ही बराबर मात्रा में गुनगुने या सामान्य पानी में मिलाकर लेना है। एडल्ट्स, वयस्क को लगभग 30ML झंडू पचारिष्ट और साथ में उतना ही पानी दोनों लगभग बराबर रहे मिलाकर दिन में 2 खुराक के तौर पर लेना चाहिए।  या फिर आपके चिकिस्तक के परामर्श के अनुसार सेवन करे।

Zandu Pancharishta Price

झंडू पंचारिष्ट के साइड इफेक्ट्स

झंडू पंचारिष्ट एक आयुर्वेदीक औषधि है जिसमे ऐसी कोई सी भी जड़ी बूटी नहीं है जिसका कोई भी गंभीर साइड एफ्फेक्ट्स  हो।

मधुमेह (शुगर) रोगियों को सावधानी रखनी होगी

झंडू पंचारिष्ट ( Zandu Panchrishta ) में कही ऐसे बहोत से तत्त्व जो की बहोत शक्कर की मात्रा होती है ऐसे मधुमह,शुगर रोगियों सावधान रहना चाहिए ऐसे में आपको आपके डॉक्टर की सलाह लेकर ही सेवन करना चाहिए।


Spread the love

You Might Also Like

One Reply to “Zandu Pancharishta के लेने से होने वाले लाभ,फायदे और दुष्प्रभाव व साइड इफेक्ट्स”

Leave a Reply