Auto Mode In AC in Hindi ⚡️ एयर कंडीशनर में ऑटो मोड क्या होता है ?

Auto Mode in AC
Spread the love

AUTO MODE आप सभी को पता है की एयर कंडीशनर में बहुत सारे मोड्स आते है जैसे की ड्राई मोड, कूल मोड, फैन मोड, हीट मोड और ऑटो मोड (Auto Mode in AC ) । ड्राई मोड का उपयोग क्या है इस पर पहले लेख लिख चुके है ,उस लेख को पढ़कर आप आसानी से पूरी जानकारी जान पाएंगे। हीट मोड सभी एयर कंडीशनर में नहीं आता है केवल आपको हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर में ही ये मोड अवेलेबल होता है।

अब हम बात करते है ऑटो मोड की तो दोस्तों ऑटो मोड सभी मोड का मिक्सचर है मतलब जब आप अपने एयर कंडीशनर को ऑटो मोड पर चलाएंगे तब आपका एयर कंडीशनर फैन मोड पर भी चलेगा, ड्राई मोड पर भी चलेगा, हीट मोड पर चलेगा और कूल मोड पर भी चलेगा। ऑटो मोड रूम के टेम्प्रेचर के अनुसार डिटेक्ट करके फैन स्पीड और टेम्प्रेचर को सेट करके चलता है इसे कहते है ऑटो मोड। कम्प्रेस्सर और फैन कब चालू होगा, कब बंद होगा,कितनी देर चलेगा ये सारी चीजे एयर कंडीशनर आटोमेटिक करता है और इसे ही ऑटो मोड से होता है।

क्या ऑटो मोड Electricity कम कन्स्यूम करता है ? Auto mode in AC consumes less electricity

दोस्तों ऑटो मोड़ जहा पर जगह के अनुसार एसी के ताम्पन कंट्रोल करता है वही एसी मे कूल मोड चलाने से ज़्यादा बिजली यूज़ होती है | ज़्यादातर लोग एयर कंडीशनर में कूल मोड चलाते है।

एयर कंडीशनर के टेम्प्रेचर को मिनिमम पर सेट करते है और फैन स्पीड को मैक्सिमम पर सेट करके चलाते है। क्युकी उन्हें लगता है ऐसे करने से कूलिंग ज़्यादा मिलेगी। लेकिन ये तरीका सही नहीं होता है क्युकी ऐसा करने से रूम में एक्सट्रीम कूलिंग हो जाएगी और इलेक्ट्रिसिटी का बिल भी ज़्यादा ही आएगा।

ऑटो मोड काम कैसे करता है? How Auto Mode in AC Works in Hindi?

अब बात करते है ऑटो मोड काम कैसे करता है तो दोस्तों नोर्मल्ली सभी एयर कंडीशनर में प्रीसेट टेम्प्रेचर होता है जो की 24 से 26 के बिच में होता है और ये ब्रांड तो ब्रांड वैरी करता है। मान लीजिये अपने ऑटो मोड ऑन किया है और आपके एयर कंडीशनर का प्रीसेट टेम्प्रेचर 24 है तो अब आपका एयर कंडीशनर 24 डिग्री टेम्प्रेचर स्टेबल रखने के लिए आटोमेटिक काम करेगा। जरुरत के अनुसार कम्प्रेस्सर की स्पीड अप एंड डाउन करेगा और फैन की स्पीड को भी अप एंड डाउन करेगा और जरुरत पड़ने पर बंद भी करेगा। इससे आपका बिजली का बिल भी काम आएगा।

ये तो बात हो गयी प्रीसेट टेम्प्रेचर वाले एयर कंडीशनर की जिसमे पहले से प्रीसेट टेम्प्रेचर सेट होता है लेकिन मार्केट और भी एयर कंडीशनर ऐसे आते है जैसे की हॉट एंड कोल्ड AC या फिर आल वेदर AC जिसमे आप डिजायर टेम्प्रेचर सेट भी कर सकते है।

आप जो भी टेम्प्रेचर सेट करेंगे फिर ऑटो मोड ऑन करने पर अपने जो टेम्प्रेचर सेट किया उसके हिसाब से आपका एयर कंडीशनर ऑटो मोड पर चलने लगता है। अगर आप ऑटो मोड पर AC चला रहे हो तो आपको स्टेबल और कम्फर्टेबल कूलिंग तो मिलेगी और साथ में बिजली की बचत भी होगी।

ऑटो मोड को कब Use करना चाहिए ? When we can use Auto Mode in AC in Hindi

दोस्तों हर मोड का एक टाइम होता है मौसम केअनुसार जैसे की आप ड्राई मोड नमी और उमस वाले मौसम में, गर्मियों में कूल मोड, सर्दियों में हीट मोड चलाते है क्या वैसे ही ऑटो मोड का भी आपका टाइम और मौसम होता है ? नहीं दोस्तों ऑटो मोड का कोई स्पेसिफिक मौसम नहीं होता है आप इसे कभी भी किसी भी मौसम में चला सकते है। अगर आपके पास हॉट एंड कोल्ड ऐसी है या फिर आल वेदर ऐसी है तो आप आउट मोड को चलाये।  ऑटो मोड आपके रूम के टेम्प्रेचर को सेंस करके आपको शानदार कूलिंग प्रोवाइड करेगा और बिजली की बचत भी जरूर होगी।

यह भी पढ़े : क्या है एयर कंडीशनर के टॉप फीचर्स ?  

उम्मीद है दोस्तों आपको ये लेख पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो ज़्यादा से ज़्यादा से लेख को अपने फ्रेंड्स  फॅमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही नोटिफिकेशन ऑन लेवे जिससे हमारे आने वाले आर्टिकल्स के बारे में आपको इनफार्मेशन समय समय पर मिलती रहे।

 


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply