What Is Solar Air Conditioner ? सोलर एयर कंडीशनर क्या है ? सोलर एयर कंडीशनर की जानकारी

Spread the love

Solar Air Conditioner में आपको स्प्लिट इन्वर्टर एयर कंडीशनर का ही विकल्प मिलता है। नार्मल ब्रांड्स के एयर कंडीशनर की तरह विंडोज एंड स्प्लिट एयर कंडीशनर दोनों विकल्प नहीं मिलते है। सोलर एयर कंडीशनर में आपको इंडियन लोकल कंपनी ही मिलेगी कोई भी ग्लोबल कंपनी जैसे हिताची, डाइकिन, पैनासोनिक, मित्सुबिशी,ओ जनरल,सैमसंग, एलजी, वोल्टास, ब्लुएस्टार ये सभी सोलर एयर कंडीशनर नहीं बनाती है।

solar air conditioner in hindi

जीतने भी सोलर एयर कंडीशनर आपको मार्किट में मिलेंगे वो सभी लोकल कम्पनीज है जिन पर मेड इन इंडिया या फिर मेक इन इंडिया का लेबल लगा हुवा मिलेगा। क्युकी सोलर एयर कंडीशनर असेम्बल किये जाते है , इसका कम्प्रेस्सर कही और से सोर्स किया जाता है, बॉडी कही और से सोर्स की जाती है कहने का मतलब यह है की हर पार्ट अलग अलग जगह से सोर्स किया जाता है और उन सभी को असेम्बल करके सोलर एयर कंडीशनर बनाया जाता है। सोलर एयर कंडीशनर ज़्यादातर विलेज एरिया में सेल होते है क्युकी वहा बिजली की दिक्कत आती है।  दिन में कई बार बिजली कट होती है ऐसे में सोलर एयर कंडीशनर काफी उपयोगी साबित होते है। 

Solar Air Conditioner का वर्किंग प्रिंसिपल क्या है ? कितनी बिजली की खपत करते है ?

दोस्तों सोलर एयर कंडीशनर को हाइब्रिड एयर कंडीशनर कहा जाता है। जैसे की आजकल मार्केट में कारे आती है जो फ्यूल से भी चलती है और CNG किट पर भी चलती है और अब तो इलेक्ट्रिसिटी वाली कारे आ गयी है उसी तरह सोलर एयर कंडीशनर भी तीन तरह से चलते है, नार्मल इलेक्ट्रिसिटी पर भी चलेंगे, बैटरीज पर भी चलेंगे और सोलर पैनल से भी चलेंगे ऐसे में जहा बिजली की बहोत समस्या रहती है खासकर विलेज एरिया में वहा सोलर एयर कंडीशनर एक अच्छा विकल्प है। क्युकी बार बार बिजली जाने से नार्मल एयर कंडीशनर में आपको स्टेबल कूलिंग नहीं मिलेगी और कम्प्रेस्सर और पीसीबी पर भी बार बार पावर आने जाने पर ख़राब होने का खतरा होता है।

दोस्तों सोलर एयर कंडीशनर्स इन्वर्टर एयर कंडीशनर होते है जिसमे इन्वर्टर कम्प्रेस्सर लगाया जाता है। इसीलिए ये पावर एफ्फिसिएंट होते है और बिजली की खपत कम करते है। जब कभी आप ये एयर कंडीशनर को स्टार्ट करते हो तब ये AC 4 से 5 अम्पिएर लेता है और वाटेज की बात करे तो ये एयर कंडीशनर्स 800 से 1100 वाट्स पर चलते है।  और वही रनिंग कंडीशन में 2 से 3 अम्पिएर लेता है और वाटेज की बात करे तो 350 से 400 वाट्स के बिच में लेता है। अब इतना कम वाट्स और अम्पिएर ले रहा है तो बिजली की बचत तो होनी ही है। और इससे आप ये अंदाजा आसानी से लगा सकते है की इतना कम वाटेज और अम्पिएर ले रहा है तो कूलिंग भी स्लो ही करेंगे। और अगर हम Compare करे रेगुलर एयर कंडीशनर से तो कूलिंग आपको सोलर एयर कंडीशनर में कम ही मिलेगी।  

Solar Air Conditioner, वारंटी,कंडेंसर एंड कूलिंग कॉइल्स,रेफरीजेंट गैस

दोस्तों जैसा की आप सबको पता है की सोलर एयर कंडीशनर अलग अलग इंडियन लोकल कम्पनीज की और से असेम्बल किये जाते है तो इन सभी कम्पनीज के वारंटी टर्म्स भी अलग अलग है।  कोई कंपनी आपको 5 साल की कम्प्रेस्सर की वारंटी दे रही है तो कोई और कंपनी आपको और ज़्यादा वारंटी दे रही है तो ये डिपेंड करता है कम्पनीज की वारंटी की टर्मस एंड कंडीशंस पर। बाकि अगर हम बात करे कॉन्डेसर और कूलिंग कॉइल्स की तो दोस्तों आपको अन्य रेगुलर एयर कंडीशनर में यूज़ होने वाले ही मिलते है जिसमे आपको 100% कॉपर का यूज़ किया गया है।  सोलर एयर कंडीशनर में आपको R410A और R32 रेफरीजेंट गैस गैस मिलेगी क्युकी सोलर एयर कंडीशनर्स इन्वर्टर एयर कंडीशनर होते है और इन्वर्टर एयर कंडीशनर में ये दोनों ही रेफरीजेंट गैस यूज़ होती है।

Solar Air Conditioner प्राइस एंड एक्सपेंसेस Price & Expenses  

दोस्तों सोलर एयर कंडीशनर आपको नार्मल एयर कंडीशनर के मुकाबले महंगा मिलेगा क्युकी नार्मल एयर कंडीशनर सोलर और बैटरीज पर नहीं चलते है इसीलिए सोलर एयर कंडीशनर में आपको ये दो चीज ज़्यादा मिलती है तो आपको इसकी कॉस्ट ज़्यादा देना होती है। सोलर एयर कंडीशनर में आपको 2 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाना होता है और उसकी कॉस्ट 60000 अप्प्रोक्स रहेगी और 40000 के आसपास आपको AC मिलेगा तो ओवरआल सोलर एयर कंडीशनर आपको 1 लाख के आसपास मिलेगा।  अब आपको ये तय करना है की आपके लिए सोलर एयर कंडीशनर सही रहेगा या नहीं।

solar ac price

 

यह भी पढ़े :- क्या आपके एसी का कँप्रेशर बहुत धीरे स्टार्ट होता है ?

उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा।  पसंद आया है तो नोटिफिकेशन बेल दबाकर नोटिफकेशन ऑन कर लेवे जिससे आपको हमारे आने वाले लेख के बारे में पूरी जानकारी टाइम पर मिलती रहे।

 


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply