Daikin vs Panasonic ac which is Better

DAIKIN VS PANASONIC AC WHICH IS BETTER
Spread the love

दोस्तो इस लेख मैने आपको Daikin Vs Panasonic Ac का फुल Comparison मिलेगा | जिससे आप यह पता लगा सकते है की कौन सा एसी आपके लिये बेस्ट है | एक तरफ हम बात करे DAIKIN AC की तो ये AC विश्व में नंबर 1 पोज़िशन पर है वही पर दूसरी तरफ PANASONIC AC भी अपने देश जापान में नंबर 1 पोजिशन पर है |

Panasonic AC पैनासोनिक

दोस्तों पैनासोनिक कंपनी एक जैपनीज़ कंपनी है और एयर कंडीशनिंग के मामले में कंपनी को 60 साल से अधिक का अनुभव है। पैनासोनिक जापान की नंबर 1 कंपनी है और 100 वर्ष पुरानी है। पैनासोनिक के एयर कंडीशनर किसी मामले में अन्य कंपनी से पीछे नहीं है। एयर कंडीशनर के अलावा पैनासोनिक अन्य प्रोडक्ट्स भी बनाती है जैसे की टेलीविज़न,वाशिंग मशीन, मोबाइल फ़ोन इत्यादि। पैनासोनिक के पास प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज है। दोस्तों हम इस लेख में आपको यह बताएँगे की पैनासोनिक  के एयर कंडीशनर मॉडल्स में क्या क्या टेक्नोलॉजीज एंड फीचर्स में चेंजेस किया है। वैसे दोस्तों पैनासोनिक का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इंडिया में हरियाणा के झज्जर में है। यही पर पैनासोनिक के प्रोडक्ट्स रेडी होते है और फिर आपको मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स मिलते है।

दोस्तों पैनासोनिक अपने एयर कंडीशनर्स में क़्वालिटी और सर्विसेज दोनों मेन्टेन करता है और इंडिया में भी इनका काफी अच्छा मार्किट बेस है। पैनासोनिक के एयर कंडीशनर काफी अच्छी डिज़ाइन और न्यू फीचर के साथ आपको देखने को मिलते है। पैनासोनिक के आपको इन्वर्टर स्प्लिट और नॉन इन्वर्टर स्प्लिट , विंडोज इन्वर्टर और विंडोस नॉन इन्वर्टर सारी वैरायटी मिल जाती है। बेस्ट एयर फिल्ट्रेशन,वाईफ़ाय, फुल वौइस् कण्ट्रोल गूगल असिस्टेंस विथ अलेक्सा जैसे शानदार फीचर्स के साथ आपको मिलता है। आज के इस लेख में हम पैनासोनिक Top 1.5 Ton मॉडल्स के बारे में आपको कम्पलीट इनफार्मेशन देंगे। सभी Top 1.5 Ton मॉडल्स की कम्पलीट इनफार्मेशन फीचर्स के साथ आपको नीचे लेख में दी गयी है इसीलिए इस लेख को अंत तक पड़े जिससे आपके सारे Doubts दूर हो सके।

Daikin डाइकिन AC

दोस्तों अगर बात बेस्ट एयर कंडीशनर की हो रही हो तो इस मामले में हम डाइकिन को कैसे भूल सकते है।  डाइकिन को काफी सालो का एक्सपीरियंस है एयर कंडीशनर बनाने में। डाइकिन 150 से अधिक देश में अपनी सेवा दे रहा है। डाइकिन के एयर कंडीशनर वर्ल्ड क्लास होते है और शानदार परफॉरमेंस के कारण पूरी दुनिया का नंबर 1 प्लेयर है|डाइकिन जैपनीज़ कंपनी है, डाइकिन इंडिया में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बनाता है और इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लान इंडिया में राजस्थान के नीमराना है। डाइकिन के एयर कंडीशनर बहुत ही एफ्फिसिएंट और लॉन्ग लास्टिंग होते है। आपको बेस्ट कूलिंग के साथ बेस्ट एयर फिल्ट्रेशन का ऑप्शन भी मिल जाता है। डाइकिन में आपको इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर दोनों ही एयर कंडीशनर देखने को मिल जाते है आप अपनी जरुरत के अनुसार आप अपने लिए विकल्प चुन सकते है। 

 

नीचे लेख में हम आपको डाइकिन और पैनासोनिक (Daikin Vs Panasonic Ac) Daikin Vs Panasonic Ac के 1.5 टन 5 स्टार एयर कंडीशनर का Comparison करके बता रहे है। अगर आप अपने रूम के लिए एक 1.5 टन का एयर कंडीशनर लेने का प्लान कर रहे है तो फिर आपको ये कम्पेरीज़न जुरूर देखना चाहिए।

  • Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper, Anti-Microbial Filter, 2020 Model, FTKG50TV, White)

डाइकिन के एयर कंडीशनर पूरी दुनिया में फेमस है और खासकर कूलिंग के मामले मे। एयर कंडीशनर में उपयोग होने वाली रेफेरिगेरेंट गैस R32 पर एक्सपेरिमेंट सबसे पहले डाइकिन ने ही किया था। डाइकिन कंपनी मास्टरस है एयर कंडीशनर बनाने के मामले में।  दोस्तों डाइकिन का यह एयर कंडीशनर आपको 1.5 टन  5 स्टार रेटिंग्स के साथ मिलता है। यह एक इन्वर्टर एयर कंडीशनर जो की इकोनो मोड के साथ आता है जिसे काफी हद तक बिजली की खपत काम होती है। इस एयर कंडीशनर में आपको R32 रेफेरिगेरंट गैस मिलती है जो एक फ्रेंडली है और ओज़ोन लेयर और ग्लोबल वार्मिंग को कोई भी नुकसान नहीं पहुचाती है। इस एयर कंडीशनर में आपको ओवरआल प्रोडक्ट पर 1 साल और पीसीबी पर 5 साल और कँप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलती है। इसके अलावा इस एयर कंडीशनर में आपको बहुत से स्पेशल फीचर्स भी मिलते है जैसे की डस्ट फ़िल्टर, एंटीबैक्टीरियल फ़िल्टर, माइक्रोबैक्टीरियल फ़िल्टर जो की आपको वायरस रहित और हेल्थी फ्रेश एयर देते है। इसके अलावा इस एयर कंडीशनर कोंडा एयर फ्लो मिलता है जो की एक शानदार फीचर है।

Daikin 1.5 Ton 5 Star Rating Model Details (FTKG50TV)

DAIKIN AC FTKG50TV

Models Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper, Anti Microbial Filter, 2020 Model, FTKG50TV, White)
Cooling Capacity 5000 1.43 Ton
Annual Energy Consumption 824.00
ISEER Rating 4.70
Noise Levels 35 DB
Condenser Coils 100% Copper Condenser Coil
Ref Gas R32
Warranty 1 Year Overall Product,1 Year on Condenser 5 Year PCB, 10 Year Compressor
Special Features Antibacterial Filter ,Dust Filter, Anti-microbial filter, Econo Mode, Indoor Unit Quiet Operation, Coanda Airflow, Power Chill Operation, Smell Proof Operation ,Self Diagnosis
Stabilizer Free Operation 160 v- 265 v

यह भी पढ़े :- क्या आपके एसी का कँप्रेशर बहुत धीरे स्टार्ट होता है ?

  • Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Twin Cool Inverter Split AC (Copper, PM 2.5 Filter, 2020 Model, CS/CU-NU18WKYW White)

पैनासोनिक का यह एयर कंडीशनर आपको 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग्स और कॉपर कंडेंसर कोइल के साथ आता है। कॉपर कंडेंसर और इन्वर्टर तकनीक के कारण बिजली की खपत भी कम ही होती है। इस एयर कंडीशनर में आपको ओवरआल प्रोडक्ट पर 1 साल और 5 साल पीसीबी और कँप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलती है। स्पेशल फीचर्स की इस एयर कंडीशनर में भरमार है। आपको इस एयर कंडीशनर में PM 2.5  फ़िल्टर मिलता है जो की N95 मास्क में बनने वाली सामग्री से बना है जो की छोटे छोटे से कण को भी बहुत अच्छी तरह से फ़िल्टर करता है। इसके अतिरिक्त में और भी स्पेशल फीचर मिलते है जैसे की एंटीबैक्टीरियल डस्ट फ़िल्टर और शील्ड ब्लू कोटिंग।

पैनासोनिक का यह एयर कंडीशनर एक वाईफाई एयर कंडीशनर है जिसे आप अपने मोबाइल से  मिराए Mirae एप्लीकेशन के जरिये कनेक्ट कर सकते है। आपके घर पर वाईफाई कनेक्शन होना चाहिए जिसके माध्यम से आप एप्लीकेशन से कनेक्ट करके वौइस् कण्ट्रोल, गूगल अलेक्सा, गूगल असिस्टेंट जैसे शानदार फीचर्स का मजा ले सकते है।  पैनासोनिक एक जापान की नंबर 1 एयर कंडीशनर कंपनी है जो की शानदार फीचर्स के साथ अच्छी सेविसेस आपको देती है और अब इंडिया में आपको मेड इन इंडिया प्रोडक्ट भी आपको देखने को मिलते है।

Panasonic 1.5 Ton 5 Star Model Details (CS/CU-NU18WKYW)

Panasonic 1.5 Ton 5 Star

 

Models Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Twin Cool Inverter Split AC (Copper, PM 2.5 Filter, 2020 Model, CS/CU-NU18WKYW White)
Cooling Capacity 5100 1.46 Ton
Annual Energy Consumption 840.00
ISEER Rating 4.70
Noise Levels 43 DB
Condenser Coils 100% Copper Condenser Coil
Ref Gas R32
Warranty 1 Year Overall Product, 5 Year PCB, 10 Y Compressor
Special Features Dust Filter ,antibacterial Filter ,PM 2.5 Filter, Works with Alexa and Google Assistant, Wifi control , Smart Diagnosis with One Touch Service | Shield Blu Anti Corrosion Technology, Customized Sleep Profiles
Stabilizer Free Operation 100 V – 290 V

यह भी पढ़े :- AC खरीदते वक्‍त रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

दोस्तों अगर आप भी अपने लिए पैनासोनिक का एयर कंडीशनर लेना चाह रहे है तो बिलकुल आप CONSIDER कर सकते है। लेकिन उससे पहले अपने एरिया में सर्विस सेण्टर की अवेलीब्लिटी को जरूर चेक करे।

उम्मीद है दोस्तों आपको ये लेख पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो ज़्यादा से ज़्यादा से लेख को अपने फ्रेंड्स फॅमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही नोटिफिकेशन ऑन लेवे जिससे हमारे आने वाले आर्टिकल्स के बारे में आपको इनफार्मेशन समय समय पर मिलती रहे।

एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply