Washing Machine Buying Guide 2021 in Hindi ⚡️ वाशिंग मशीन लेने से पहले जरूरी बाते

WASHING MACHINE BUYING GUIDE 2021
Spread the love

दोस्तों अगर आप अपने लिए एक वाशिंग मशीन लेने का प्लान कर रहे है और कंफ्यूज है की आपको कौनसी वाशिंग मशीन लेना चाहिए तो दोस्तों इस लेख को अंत तक पड़े जिससे आपके सारे Doubts क्लियर हो जायेंगे और अपने लिए एक बेस्ट वाशिंग मशीन का चुनाव ( Washing Machine Buying Guide ) आसानी से कर पाएंगे। वाशिंग मशीन लेते समय हमें ये पता नहीं होता है की हमें कौन सी लेनी चाहिए जैसे की सेमीआटोमेटिक ले या फिर फुल आटोमेटिक ? कितने साइज की वाशिंग मशीन लेना चाहिए जैसे की 6 किलो,7 किलो या फिर 8 किलो ? कौन से ब्रांड की वाशिंग मशीन लेना चाहिए? यदि आटोमेटिक वाशिंग लेना चाहते है तो कौनसे फीचर होने चाहिए ?

How To Decide Budget For Washing Machine (अपना बजट चुने)

एक वाशिंग मशीन लेने से पहले आपको ये समझना होगा की आपका बजट क्या है और कितने रुपये की वाशिंग मशीन अपने लिए लेना चाहते है? मार्केट में आपको वाशिंग मशीन के 3 तरह के ऑप्शन्स मिल जायेंगे।

1 सेमि ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन आपको मार्केट में 6000 INR से लेकर 20000 तक देखने को मिल जाएँगी।

2 टॉप लोड वाशिंग मशीन आपको मार्केट में 14000 INR से लेकर 40000 INR तक देखने को मिल जाएँगी।

3 फ्रंट लोड वाशिंग मशीन आपको मार्केट में 25000 INR से लेकर 150000 INR तक देखने को मिल जाएँगी।

अब आपको ये पता हो गया है कितने बजट में वाशिंग मशीन कौनसे फीचर्स के साथ बाजार में मिल रही है। मान लीजिये आपका बजट 10000 तो फिर आपको एक सेमि आटोमेटिक मशीन लेना चाहिए। वही अगर आपका बजट 14000 से 20000 है तो आप एक टॉप लोड मशीन ले सकते है और वही अगर आपका बजट 25000 से ज़्यादा है तो आप फ्रंट लोड वाशिंग मशीन अपने लिए ले सकते है

TYPES OF WASHING MACHINE ( वाशिंग मशीन के प्रकार )

यदि आपको बजट का कोई दिक्कत नहीं है और आप ये डीसाइड नहीं कर पा रहे है की टॉप लोड वाशिंग मशीन ले या फिर फ्रंट लोड ? तो फिर दोस्तों आपको टाइप ऑफ़ वाशिंग मशीन को जानना जरुरी है। नोर्मल्ली दोस्तों घर में दो तरह की वाशिंग मशीन यूज़ होती है जैसे की सेमि आटोमेटिक एंड आटोमेटिक।  आटोमेटिक में आपको  2 तरह की वाशिंग मशीन देखने को मिलती है टॉप लोड एंड फ्रंट लोड।

यह भी पढ़े :- मिक्सर ग्राइंडर लेने से पहले जरूरी बाते

सेमि आटोमेटिक वाशिंग मशीन ( Semi Automatic Washing Machine Buying Guide )

दोस्तों इंडिया में सबसे ज़्यादा सेमि आटोमेटिक वाशिंग मशीन यूज़ की जाती है। इसकी डिज़ाइन काफी कॉम्पैक होती है और अफोर्डेबल प्राइज में आपको मिल जाती है और कही भी रखकर आप इसे यूज़ कर सकते है और ये काफी इजी टू यूज़ होती है। इस वाशिंग मशीन में आपको दो कम्पाटमेंट मिलते है एक होता है वॉशर जिसमे कपडे वाश होते है और दूसरा होता है ड्रायर जिसमे कपडे सूखते है। इस वाशिंग मशीन में आपको मैन्युअल एफर्ट ज़्यादा लगाना होता है। इस वाशिंग मशीन में आपको कुछ फीचर्स के कण्ट्रोल मिलते है जैसे की वाश सिलेक्टर,ड्राई सलेक्टर,और वाटर सलेक्टर।  अगर आपका बजट कम है तो फिर आपको सेमि आटोमेटिक मशीन कंसीडर करना चाहिए जिससे आपको बिजली और पानी का खर्चा भी कम आएगा।

Semi Automatic Washing Machine Buying Guide

Semi Automatic Washing Machine Ke Fayde

सेमिआटोमेटिक वाशिंग मशीन काफी अफोर्डेबल प्राइज में आपको मिल जाती है और आप इसे कही भी रखकर यूज़ कर सकते है और ये जगह भी कम गेरति है और बिजली और वाटर का कंसम्पशन भी कम करती है।

Semi Automatic Washing Machine Ke Fayde

आपको इसमें मैन्युअल एफर्ट ज़्यादा लगाना होता है। वॉशर से ड्रायर में कपडे आपको चेंज करना होते है

( Automatic Washing Machine Types ) आटोमेटिक वाशिंग मशीन

जैसा की हमें नाम से ही पता चलता है की ये वाशिंग मशीन फुल्ली आटोमेटिक होती है। इस वाशिंग मशीन में आप आपको जो भी कपडे वाश करने है वो डाले और फिर वाश प्रोग्राम को सलेक्ट कर लेवे और फिर आपके कपडे इस वाशिंग मशीन में धुलने के साथ सुख भी जायेंगे। ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन भी दो प्रकार की होती है टॉप लोड वाशिंग मशीन और फ्रंट लोड वाशिंग मशीन। निचे लेख में हम इन दोनों वाशिंग मशीन के बारे में डिटेल्स में जानते है।

Top Load Washing Machine Buying Guide टॉप लोड वाशिंग मशीन

दोस्तों टॉप लोड वाशिंग मशीन में कपडे टॉप से लोड एंड अनलोड किये जाते है इसीलिए इस वाशिंग मशीन को टॉप लोड वाशिंग मशीन कहा जाता है। ये डिज़ाइन में काफी कॉम्पैक होती है और बहोत की कम स्पेस कवर करती है। इस वाशिंग मशीन में पानी लगातार लगता है इसिलए ये पानी और बिजली दोनों ही ज़्यादा Consume करती है।

Top Load Washing Machine Buying Guide

टॉप लोड वॉशिंग मशीन के फ़ायदे

टॉप लोड वाशिंग मशीन की उचाई काफी बढ़िया होती है और इजी To हैंडल होती है और इसमें कपडे लोड एंड अनलोड करना काफी आसान होता है। टॉप लोड वाशिंग मशीन में मान लीजिये अपने कपडे डाल दिए है और थोड़ी देर बाद आपको याद आया की कुछ कपडे रहे गए है तो आप उन्हें बाद में भी डाल सकते है। टॉप लोड वाशिंग मशीन काफी अफोर्डेबल होते है कपड़े तो फ्रंट लोड वाशिंग मशीन।

टॉप लोड वॉशिंग मशीन की कमिया

टॉप लोड वाशिंग मशीन में लगातार पानी के सप्लाई की जरुरत होती है अगर अपने एरिया में पानी की दिक्कत है तो फिर आपको ये वाशिंग मशीन नहीं लेना चाहिए। टॉप लोड वाशिंग मशीन में स्पिन स्पीड कम होती है जिससे कपडे थोड़ी देर से सूखते है। टॉप लोड वशिंग मशीन में बिजली की खपत भी ज़्यादा होगी फ्रंट लोड और सेमि आटोमेटिक वाशिंग मशीन के मुकाबले।

फ्रंट लोड वाशिंग मशीन Front Load Washing Machine Buying Guide

ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी वाली वाशिंग मशीन है। इसमें आप कपड़ो को फ्रंट से लोड एंड अनलोड करते है इसीलिए इसे फ्रंट लोड वाशिंग मशीन कहते है । फ्रंट लोड वाशिंग मशीन पावर एफ्फिसिएंट एंड वाटर सेवर होती है इसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स और वाश प्रोग्राम मिल जाते है। इसकी प्राइस 25000 से चालू होता है और 1500000 तक जाता है।

Front Load Washing Machine Buying Guide

फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के फ़ायदे

वाटर एंड पावर एफ्फिसिएंट मशीन है और इस वाशिंग मशीन में टॉप लोड के मुकाबले 40% तक कम पानी यूज़ होता है और बिजली की खपत भी काफी कम होती है। फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की स्पिन स्पीड ज़्यादा होती है जिससे कपडे जल्दी सूखते है Drying टाइम कम लेती है। यह एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है इसीलिए इसमें वियर एंड टीयर भी कम होता है और ये अच्छा होता है लॉन्ग रन के लिए।

फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के नुकसान

फ्रंट लोड वाशिंग मशीन टॉप लोड और सेमि आटोमेटिक वाशिंग मुकाबले एक्सपेंसिव होती है, महंगी होती है। इस वाशिंग मशीन में फ्रंट गेट में जो डोर सील यूज़ होती है वो कुछ दिनों बाद ख़राब हो जाती है उसे आपको चेंज कराना होता है। इसका मेन्टेन्स टॉप लोड के मुकाबले ज़्यादा होता है।

फ्रंट लोड वाशिंग मशीन उन्हें लेना चाहिए जिन्हे बजट का कोई प्रॉब्लम ना हो क्युकी इस वाशिंग मशीन में पानी और बिजली दोनों की बचत होगी और आपको एक लॉन्ग रन मशीन मिलेगी जो आपको शानदार फीचर्स एंड टेक्नोलॉजी का एक्सपीरिएंस कराएगी।

दोस्तों आपको इस लेख के माध्यम से ये समझ आ गया होगा की आपके के बजट के हिसाब से कौनसी वाशिंग मशीन आपके लिए बेस्ट रहने वाली है। आगे आपको ये बताएँगे की आपके लिए कितने किलो की वाशिंग मशीन बेस्ट रहेगी।

वाशिंग मशीन साइज ( Washing Machine Buying Guide )

भारत में वाशिंग मशीन का साइज किलो में आता है जैसे की 6 किलो 7 किलो और 8 किलो। आपके लिए कितने किलो की वाशिंग मशीन सही रहेगी ये डिपेंड करता है की आप एक वीक में कीट कपडे वाश करते है या एक दिन में कितने कपडे वाश करते है। अगर आप हफ्ते भर के कपडे वीक में एक साथ वाश करते है तो फिर आपको एक बड़ी साइज की वाशिंग मशीन लेनी होती वही अगर आप वीक में 3 से 4 बार कम – कम कपडे वाश करते है तो फिर आपके लिए छोटी साइज की मशीन से आराम से काम चलेगा। वही अगर मेंबर के हिसाब से बात करे तो मान लीजिये अपेक घर में 2 से 3 मेमबर है तो आपको 6 से 6.5  किलो की वाशिंग मशीन लेना चाहिए और वही अगर 3 से 4 मेमबर है तो फिर आपको 7 किलो की मशीन लेना चाहिए और वही अगर 5 से अधिक मेंबर है तो फिर आपको 7.5 या 8 किलो की वाशिंग मशीन लेना चाहिए।

आपको ये पता चल गया होगा की आपको अब कौनसी वाशिंग मशीन लेना चाहिए।  बजट के बाद अपने घर के मेंबर और अपनी जरुरत के अनुसार आपको साइज चुन सकते है। लेकिन अगर आप अभी भी कंफ्यूज है की आपको कौनसे ब्रांड की वाशिंग मशीन लेना चाहिए तो फिर दोस्तों आपको उसी ब्रांड की वाशिंग लेना चाहिए जिसकी आफ्टर सेल्स सर्विस अच्छी हो इसलिए परचेस करने से पहले उस ब्रांड के सर्विस सेण्टर की आवेलीब्लिटी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

आपकी वाशिंग मशीन में कौन कौन से फीचर एंड टेक्नोलॉजी होना चाहिए ? ( Washing Machine Buying Guide )

वाशिंग मशीन ड्रम टाइप

वाशिंग मशीन में ड्रम में जिसमे कपडे वाश होते है वो बहोत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है। नोर्मल्ली ड्रम स्टेनलेस स्टिल, प्लास्टिक और पोर्शलिंग मटेरियल का बना हुवा होता है। आपको स्टेनलेस स्टिल या फिर प्लास्टिक से बने ड्रम वाली ही वाशिंग लेना है क्युकी लॉन्ग लास्टिंग होते है।

वाशिंग मशीन स्पिन स्पीड

स्पिन स्पीड आरपीएम में कैलकुलेट होता है याने की रेवलूशन पर मिनट।  जितनी ज़्यादा स्पिन स्पीड होती है उतने ही जल्दी कपडे ड्राई होते है। फ्रंट लोड मशीन में स्पिन स्पीड ज़्यादा होती है टॉप लोड एंड सेमि आटोमेटिक वाशिंग मशीन के मुकाबले।

वाशिंग मशीन इन्वेर्टर टेक्नोलॉजी

यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जो की बिजली की खपत को कम करती है।

वाशिंग मशीन इनबिल्ड हीटर

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की गर्म पानी से कपडे अच्छे साफ़ होते है अगर आपके घर में छोटे बच्चे है जिनके कपडे आपको गर्म पानी में वाश करने होते है तो फिर इनबिल्ड हीटर वाली वाशिंग मशीन लेना है। इस फीचर की मदद से कपडे गर्म पानी में वाश होंगे और आपको मिलेगी शानदार साफ़ क्लॉथ वाशिंग।

उम्मीद है दोस्तों आपको ये लेख पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो ज़्यादा से ज़्यादा से लेख को अपने फ्रेंड्स  फॅमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही नोटिफिकेशन ऑन लेवे जिससे हमारे आने वाले आर्टिकल्स के बारे में आपको इनफार्मेशन समय समय पर मिलती रहे।


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply