5 Best 1 Ton Air Conditioner 2022- टॉप 5 बेस्ट 1 टन एयर कंडीशनर

Spread the love

गर्मी के मौसम में हमें जब कभी भीषण गर्मी सताती है तब हमें एयर कंडीशनर की ठंडी फ्रेश हवा की याद आती है। अगर आप 2022 में अपने घर नया एयर कंडीशनर का प्लान कर रहे है ( Top 5 – 1 ton ac in India ) तो हम आपकी इसमें जरूर मदद करेंगे। साथ ही साथ हम आपको  TOP 1 TON AC की Price भी बताएँगे जिससे  आपको  BEST 1 TON AC  मिल सके उससे पहले एयर कंडीशनर कोनसा लेना चाहिए और हमारी क्या जरुरत है इसके लिए हमारे द्वारा पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

2022 के टॉप 5 बेस्ट 1 टन एयर कंडीशनर (Top 5 – 1 TON AC IN INDIA)

अगर आपके घर का रूम 100 से  130 Sq.fit का है तो आपको 1 टन एयर कन्डीशनर लेना चाहिए। क्योकि 1 टन का एयर कंडीशनर इस एरिया में ही बहोत अच्छी कूलिंग करता है।  और इस बारे में हम आपको भारत के 2022 के टॉप 5 एयर 1 टन एयर कंडीशनर के बारे पूरा विस्तारपूर्वक बताते है।

  • ब्लू स्टार 1 टन 3 स्टार स्प्लिट AC (Blue Star 1 Ton 3 Star Split AC)

ब्लू स्टार 1 टन  3 स्टार  स्प्लिट AC एक शानदार एयर कंडीशनर है जिसकी सर्विसेज और फीचर भी बढ़िया है।  यह एयर कडीशनर 3 स्टार रेटिंग्स के साथ आता है। इसमें आपको 1 साल की प्रोडक्ट की वार्रन्टी मिलती है और कंप्रेसर पर 5 साल की वार्रन्टी मिलती है। इसमें आपको कॉपर कॉन्डेसर कोइल मिलता है जिससे की कूलिंग बहोत ही अच्छी होती है साथ में मेन्टेन्स भी कम रहता है। ब्लू स्टार एयर कंडीशनर की ख़ास विशेषता है की ये बहोत ही कम नॉइस करता है।  टर्बो कूलिंग फीचर, स्लीप मोड फीचर, हिडन डिस्प्ले और ऑटो स्टार्ट एंड क्लीन फीचर होने से इसका महत्व काफी बढ़ जाता है।

Check Price at Amazon

  • Amazonbasics 1 टन इन्वर्टर स्प्लिट 3 स्टार AC (Amazonbasics  Top 5 – 1 ton ac in India)

Amazonbasics 1 टन इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर 3 स्टार रेटिंग्स के साथ आता है। इसमें आपको 100% कॉपर कॉन्डेसर मिलता है जो की कूलिंग को बेहतर बनता है और मेन्टेन्स भी लौ है। 3 स्टार रेटिंग्स बिजली की खपत को भी कम रखती है और इसमें आपको 1 साल की पुरे प्रोडक्ट पर और कम्प्रेसर पर 5 साल की वार्रन्टी मिलती है और फोर स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम विथ माइक्रो डस्ट एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर्स बढ़िया फ्रेश एयर प्रोडूस करता है, ऑटो स्विंग मोड,स्लीप मोड, और Humidity कण्ट्रोल फीचर इस एयर कंडीशनर को सम्पूर्ण बनाते है।

Check Price at Amazon

  • MarQ 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC (MarQ Top 5 – 1 TON AC IN India)

MarQ  1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। 3 स्टार रेटिंग 15% तक बिजली की खपत को कम करता है। ऑटो रीस्टार्ट फीचर काफी अच्छी तरीके से काम करता है आपको मैन्युअली सेट करने की जरुरत नहीं होती है बस आपको पावर कट करने से पहले सेटिंग्स करनी होती है।  साइलेंट ऑपरेशन एंड स्लीप मोड अच्छी तरह से काम करता है और नॉइस भी यह एयर कंडीशनर कम प्रोडूस करता है। एंटी बैक्टीरियल फिल्टर्स  फीचर होने से अच्छी फ्रेश एयर मिलती है।

  • IFalcon 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC (IFalcon Top 5 – 1 ton ac in India)

IFalcon 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है जिससे बिजली खपत तो कम होती ही है साथ में मेन्टेन्स भी लौ होता है। 3 स्टार रेटिंग्स के कारन साधारण एयर कंडीशनर के मुकाबले 15% तक कम बिजली खपत करता है। इस एयर कंडीशनर में रैपिड कूलिंग फीचर होता है जिसके कारन 30 सेकण्ड्स में आपको रूम को कूल कर देता है।  एडवांस रिमोट कण्ट्रोल मिलता है जो काफी बढ़िया फीचर है। इसका स्लीप मोड फीचर जरुरत अनुसार तापमान को नियंत्रित करता है।  इसकी प्राइज एंड फीचर के हिसाब से यह अच्छा किफायती प्रोडक्ट बन जाता है।

  • व्हर्लपूल 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC (Whirlpool 1 Ton 3 Star Inverter Split AC)

व्हर्लपूल 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है जिसका मेन्टेन्स काफी कम है। इसमें आपको प्रोडक्ट पर 1 साल और कम्प्रेसर पर 5 साल की वारेंन्टी मिलती है। यह एयर कंडीशनर अन्य एयर कंडीशनर के मुकाबले कम बिजली की खपत करता है। इसका टर्बो कूलिंग मोड बहोत जल्दी आपके रूम को कूल करता है और ये 55 डिग्री टेम्प्रेचर होने पर भी बहोत ही अच्छी तरह से कम करता है।  व्हर्लपूल ब्रांड अपनी सर्विसेज एंड फीचर के कारन जाना जाता है और उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरा उततरता है।

Check Price at Amazon

हमने प्राइज और सर्विसेज एंड फीचर्स अनुसार टॉप 5 एयर कंडीशनर आपके लिए चुने है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी इनफार्मेशन पसंद आयी हो तो कृपया लिखे करे और अपने फॅमिली फ्रेंड्स को जरूर शेयर करे। हम आपके लिए किफायती डील्स लाते रहते है।  इसके लिए आप हमें यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करे।

नीचे दिए गये वीडियो को देखकर भी आप इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

 

एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चै

नल को सबस्क्राइब कर सकते है |

 


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply