गर्मियों के मौसम में गर्मी से रहत पाने के लिए सबसे अच्छी कूल फ्रेश एयर मिल जाये तो क्या बात है और ये हमें एयर कंडीशनर (AC BUYING GUIDE 2022) से मिल सकती है और इस गर्मी अगर आप एक अच्छे एयर कंडीशनर प्लान कर रहे है तो फिर आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की आपके लिए कोनसा एयर कंडीशनर बेस्ट रहेगा ? जैसे की स्प्लिट AC या फिर विंडो AC ? इन दोनों AC में क्या अंतर है ? इन्वर्टर AC क्या होता है या स्टार रेटिंग AC से क्या फर्क पड़ता है ? कितने TON का AC लेना है जैसे की 1 टन, 1.5 टन या फिर 2 टन ?
- LATEST TOP 5 1.5 ton window AC 2022
- Daikin vs Panasonic ac which is Better
- TOP 3 1.5 TON 3 Star AC
- 5 Best 1 Ton Air Conditioner 2022- टॉप 5 बेस्ट 1 टन एयर कंडीशनर
- 2 Ton 5 Star Inverter AC 2022 in India
- What Is Solar Air Conditioner ? सोलर एयर कंडीशनर क्या है ? सोलर एयर कंडीशनर की जानकारी
विंडोस AC क्या है ? What is Windows AC?
विंडो का मतलब होता है खिड़की और विंडोस AC हमारे घर की खिड़की में लगता है इसीलिए इस विंडोस AC कहते है। विंडोज AC का आधा हिस्सा बहार होता है और आधा हिस्सा घर के अंदर की तरफ होता है। अगर आपके रूम में विंडो नहीं है तो आप विंडोस एक नहीं लगा सकते है। नोर्मल्ली विंडोस AC स्पेस भी काफी काम घेरती है। वैसे विंडोस AC और स्प्लिट AC की कीमतों में ज़्यादा अंतर नहीं होता है।
विंडोस AC के फायदे
सस्ता
इन्सटाल करना आसान
मोनोब्लॉक डिज़ाइन
विंडोस AC के नुकसान
दूसरे एसी की तुलना मे थोड़ी आवाज़ ज़्यादा है |
एसी लगाने के लिए एक मोटी और मजबूत दीवार की जरूरत होती है |
स्प्लिट AC क्या है ? (What is Split AC ?)
स्प्लिट AC दो भागो में विभाजित होता है, पहला घर के अंदर वाले हिस्से में याने के आपके रूम में जहा आप फ्रेश कूल एयर चाहते है और दूसरा आपके घर के बाहर वाले हिस्से में। बहार वाला हिस्सा छत या फिर बाहर दिवार पर फिट होता है। क्योकि बाहर वाले हिस्से को हवा की जरुरत होती है। जिस कमरे में कोई खिड़की नहीं होती है तो वाला स्प्लिट AC ही ऑप्शन है। स्प्लिट AC को एक पाइप के जरिये अंदर और बाहर दोनों हिस्सों को जोड़ा जाता है। स्प्लिट AC का इस्तेमाल ज्यादातर होता है और ये काफी लोकप्रिय और ग्राहकों का पसंदीदा विकल्प है।
फ़ायदे :-
- कम शोर करता है
- किसी भी दीवार पर इनस्टॉल किया जा सकता है – इनस्टॉल करने में मुश्किल
नुकसान :-
- दूसरे एसी से थोड़ा महँगा होता है
1 टन 1.5 टन और 2 टन AC क्या होता है ? (What is Meaning of Ton AC? – AC BUYING GUIDE -2022)
जब आप किसी भी शॉप पर एयर कंडीशनर खरीदने जाते है तो सेल्समैन आपसे ये पूछता है की आपको कितने टन का एयर कंडीशनर चाहिए ?तब ग्राहक जरूर सोच में पड़ जाता है की ये टन का क्या मतलब होता है। टन का मतलब ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर के वजन से समझ लेते है लेकिन ऐसा बिलकुल ही नहीं होता है टन का मतलब एयर कंडीशनर की उपयोगिता और गुण से होता है याने की उसकी कूलिंग करने की क्षमता से होता है। कितने बड़े एरिया को कूल करेगा और क्या परफॉरमेंस देगा ? इसका यही मतलब होता है।
मार्केट में अलग अलग टन के एयर कंडीशनर मिलते है। जैसे की 1 टन,1.5 टन,2 टन,3 टन, इसका उपयोग और जरुरत हम हमारी आवश्यकता से समज सकते है। आपको आसान भाषा में हम समझाते है।
1) जैसे की अगर आपके घर का रूम 100 से 130 Sq.fit का है तो आपको 1 टन एयर कन्डीशनर लेना चाहिए।
2) और अगर आपके घर का रूम 150 से 180 Sq.fit का है तो आपको 1.5 टन एयर कन्डीशनर लेना चाहिए।
3) जैसे की अगर आपके घर का रूम 200 Sq.fit से अधिक है तो आपको 1 टन एयर कन्डीशनर लेना चाहिए।
एयर कंडिटोनेर हमेशा अपनी जरूरतों के हिसाब से ही लेना चाहिए। जैसा आपके घर का कमरा है जीतना भी एरिया है उस हिसाब से प्लान करे क्योकि जीतने ज़्यादा टन का एयर कंडीशनर होगा उतनी ही ज़्यादा बिजली की खपत होगी और ऐसे में आपका बिजली का बिल भी ज़्यादा आएगा। अगर आपका रूम टॉप फ्लोर पर है तो और मेंबर भी ज़्यादा है तो फिर उस हिसाब से प्लान करे। क्योकि एयर कंडीशनर वही लेना चाहिए जो की जरुरत के हिसाब से बिल उपयुक्त हो।
एयर कंडीशनरकी स्टार रेटिंग्स क्या होती है? (What is Air Conditioner Star Ratings- AC BUYING GUIDE 2022?)
नोर्मल्ली सभी स्टार रेटिंग्स का गलत मतलब समज लेते है जैसे की जीतने ज़्यादा स्टार रेटिंग्स का एयर कंडीशनर होगा उतनी ही ज़्यादा अच्छी ठंडी हवा देगा या पावरफुल होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल ही नहीं है। स्टार रेटिंग्स का सीधा मतलब होता है जैसे की जीतने कम स्टार रेटिंग्स वाला है उतना ही वो ज़्यादा बिजली की खपत करेगा और अगर अपने ज़्यादा स्टार रेटिंग्स वाला एयर कंडीशनर लिया है तो कम बिजली की खपत करेगा।
साधारणतय कम स्टार रेटिंग्स वाला एयर कंडीशनर अगर आप पुरे दिन उपयोग में ला रहे है तो 100 Rs के आसपास की बिजली खपत करेगा और वही 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर केवल 60 Rs के आसपास की बिजली खपत करेगा। जैसा आपका उपयोग है उस अनुसार बिजली की खपत होगी। वही रेटिंग्स के अनुसार इनकी कीमतों में भी कम ज़्यादा होता है। कम स्टार रेटिंग्स वाले एयर कंडीशनर ज़्यादा स्टार रेटिंग्स वाले एयर कन्डीशनर के मुकाबले थोड़े सस्ते होते है।
इन्वर्टर एयर कंडीशनर क्या होता है ? (What is Inverter AC- AC BUYING GUIDE 2022 ?)
इन्वर्टर नाम से बहोत से लोग ये समझ लेते है की एयर कंडीशनर बिजली चली जाने पर इन्वर्टर पर चलते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। इन्वर्टर एयर कंडिटोनेर एक तकनीक है जो की एयर के तापमान को आपके द्वारा सेट किये गए अनुसार नियंत्रित करती है और बिजली की खपत को भी काफी हद तक कम करती है।
उदाहरण के तोर पर मान लीजिये की अगर अपने एयर कंडीशनर के तापमान को 22% डिग्री पर सेट कर दिया है और अगर आपका कमरे का तापमान कुछ देर बाद बिलकुल 22% हो गया है ऐसे में आपका एयर कंडीशनर बंद हो जाता है और जैसे ही तापमान वापस बढ़ेगा फिर तो फिर आपका एयर कंडीशनर चालू हो जायेगा |
ऐसे में आपके बिजली की खपत बढ़ जाएगी। इसी तरह साधारण एयर कंडीशनर काम करता है। लेकिन इन्वर्टर एयर कंडीशनर में ऐसा नहीं होता है। इन्वर्टर एयर कंडीशनर बार बार बंद चालू नहीं होता है वो कंफ्रेसर को लगातार चालू रखता है और तापमान को नियंत्रित रखता है। ऐसे में आपके बिजली की खपत कम होती है। कम्प्रेसर लगातार चालू रहने से तापमान बिलकुल नियंत्रित रहता है और कम्प्रेसर अपनी जरुरत अनुसार ही बिजली की खपत करता है याने की अगर तापमान स्टेबल है तो पावर की खपत भी काम ही होगी।
इन्वर्टर एयर कंडीशनर की कीमत भी साधारण एयर कंडीशनर से ज़्यादा होती है अगर आपका साधारण एयर कंडिटोनेर 25000 से 30000 का है तो फिर इन्वर्टर एयर कन्डीशनर की कीमत में 30 से 40% अधिक होगी ही।
अगर आप दिन में 5 से 8 घंटे एयर कंडीशनर का इस्तमाल करते है तो आपको 3 स्टार रेटिंग्स वाला एयर कंडिटिनेर खरीदना चाहिए। और अगर आपका इससे ज्यादा उपयोग है तो आपको 5 स्टार रेटिंग्स वाला एयर कंडीशनर ही खरीदना चाहिए।
कुछ बातो का ख़ास ध्यान रखना चाहिए। ध्यान रखने हेतु जरुरी बाते। (Important things-AC BUYING GUIDE 2022)
• एयर कंडीशनर में इकॉनमी मोड होता है। इस शानदार फीचर का आपको जरूर उपयोग करना चाहिए। ऐसा करने से बिजली की खपत कम होती है और ये कूलिंग करने और बिजली की खपत को नियंत्रित रखता है।
• एयर कन्डीशनर में एक अनोखा फीचर होता है वो है स्लीपिंग मोड इस फीचर को सेट आप अपने वेक उप टाइम के साथ करे। क्योकि सुबह आपके उठने के बाद आपका एयर कन्डीशनर अपने आप बंद हो जायेगा जिससे की बिजली की खपत को कम किया जा सकता है।
• बिजली की खपत और कम करने के लिए आपको एयर कंडीशनर का तापमान 24 से 26 डिग्री पर सेट करना चाहिए क्योकि ये एक आइडियल कूलिंग होती है और ऐसा करने से बिजली की खपत भी बहोत कम होती है ।
• और सबसे ख़ास बात आपको एयर कंडीशनर की सर्विसेज Authorized कंपनी से समय समय पर करवाते रहनी चाहिए जिससे आपके एयर कंडीशनर की उम्र बढ़ती है।
किस कंपनी का एयर कंडीशनर आपके लिए बेस्ट रहेगा ? किस कंपनी का एयर कंडीशनर ख़रीदे ? (Which Companies Air Conditioner is Best For You ?)
मार्किट में काफी एयर कंडीशनर कम्पनिया है आप आपकी जरुरत के अनुसार आप चुनाव कर सकते है लेकिन खरीदने से पहले आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे की उस कंपनी का सर्विस सेण्टर आपके सिटी में है की नहीं ? ये बहोत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योकि अगर आपको किसी भी प्रकार की टेक्निकल अस्सिटेंस के लिए सर्विस सेण्टर की जरुरत होती है । अगर सर्विस सेण्टर आपके शहर,कसबे या आपके विलेज के आसपास या पहोच से अगर दूर है तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सर्विस सेण्टर के अलावा आपको एयर कंडीशनर की सर्विसेज के बारे में भी पता कर लेना चाहिए।
एयर कंडीशनर में कोनसा कॉन्डेसर कोइल ले ? (Which Condenser Coil Is best in Air Conditioner?)
एयर कंडिटोनेर में दो तरह के कंडेंसर कोइल आती है एल्युमीनियम और कॉपर। साधारणतह एलुमिनियम कोइल का मेन्टेन्स थोड़ा ज्यादा होता है और ये लम्बे समय तक सर्विस भी नहीं दे पाती है। इसके मुकाबले कॉपर कोइल की सर्विस काफी बेहतर है। सर्विसेज के साथ इसका मेन्टेन्स भी कम होता है।