Is boat company a Chinese company ? क्या बोट चाइना कंपनी है ?
Boat Company बोट कंपनी एक भारतीय कंपनी है। जिसका रजिस्ट्रेशन नवंबर 2013 में हुवा था और इसके डायरेक्टर है समीर अशोक मेहता और अमित गुप्ता | इस कंपनी ने अपना काम काज 2015 में शुरू किया है और आपके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स बनती है जैसे की हेडफोन्स,Earebuds , ब्लूटूथ हेडफोन्स और केबल्स इत्यादि। इस कंपनी का लीगल क़ानूनी नाम इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स आजकल के युवाओ को बहुत लुभाते है और सर्विसेज भी अच्छी देते है और एक सबसे अहम् ख़ास बात की अन्य ब्रांड्स की तुलना में थोड़े सस्ते भी मिल जाते है और सर्विसेज में भी कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना पड़ता है।
बोट Boat Company के प्रोडक्ट्स,उपकरण
बोट कंपनी वायरलेस earebuds ,वायर्ड हैडफ़ोन, वायरलेस स्पीकर, होम थिएटर स्पीकर्स और मोबाइल फ़ोन एसेस्सरीज़ का उत्पादन करता है। प्रोडक्ट्स काफी प्रीमियम और शानदार होते है और साथ ही में काम दामों में होने की वजह से ये सभी वर्ग के उपभोक्ताओं में बहुत ही लोकप्रिय है। कुछ प्रोडक्ट्स तो यंग जनरेशन के ग्राहकों में अपनी ख़ास पहचान बनाये हुवे है जैसे की Earbuds , वायरलेस ब्लूटूथ हैडफ़ोन रॉकरज, neckband हेडफोन्स और स्पीकर्स जो म्यूजिक की सर्विसेज देते है। इन सभी प्रोडक्ट्स के फीचर और गुणवतता के बारे में हम आपको विस्तार से बताएँगे साथ ही ये भी बताएँगे की आपको ये बोट के प्रोडक्ट्स कहा से परचेस करना चाहिए।
यह भी पढ़े :- अश्वगंधा क्या है? अश्वगंधा के क्या उपयोग है ?
बोट Boat Company के प्रोडक्ट्स हमें कहा से परचेस, खरीदने चाहिए
वैसे तो दोस्तों बोट ब्रांड्स इतना ज़्यादा प्रचलित है की आप इसे कही से भी परचेस कर सकते है जैसे की किसी भी लोकल शॉप जहा आपको ये प्रोडक्ट्स अवेलेबल हो, या फिर अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ब्रांडेड इ-कॉमर्स websites जहा पर बोट के सभी प्रोडक्ट्स आपको आसानी से मिल जायेंगे लेकिन हम आपको बताएँगे की आप आपको ये सभी प्रोडक्ट्स कहा से खरीदना चाहिए जिससे की आपको प्रोडक्ट्स भी ओरिजिनल मिले और साथ में अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिले।
दोस्तों अगर आप बोट के प्रोडक्ट्स बोट की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदते है तो वह पर आपको रजिस्ट्रेशन और Sign Up करने से 100 का डिस्काउंट फर्स्ट टाइम परचेस करने पर मिलता है साथ में ही बोट की और से कंस्यूमर ऑफर चलते रहते है जो की बहुत फायदे का सौदा रहता है।
बोट की ऑफिसियल वेबसाइट का नाम है https://www.boat-lifestyle.com/ और आपको कोई भी प्रोडक्ट अगर परचेस करना हो तो आप निचे दी गयी लिंक पर क्लीक करे।
हम आपके लिए बोट कंपनी के सभी अलग अलग प्रोडक्ट्स की जानकारी प्रॉपर रिव्यू के साथ के लेकर आयंगे। कृपया सभी जानकारी टाइम पर पाने के लिए नोटिफिकेशन बटन को प्रेस करे जिससे आपके पास पूरी जानकारी समय पर मिल सके।
इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |