AC STABILIZER आपको एयर कंडीशनर के साथ लगाना अनिवार्य है क्युकी पावर के ऊपर नीचे होने के कारण ही बहुत से एयर कंडीशनर ख़राब हो सकते है ऐसे में पावर को नियंत्रित कर एक स्टेबल आउटपुट पावर (210v-235v) आपके एयर कंडीशनर को मिलना चाहिए और ये काम एक अच्छी कंपनी का स्टेबलाइज़र करता है। काफी ग्राहक जब एयर कंडीशनर परचेस करते है तब सेल्समैन द्वारा जो भी स्टेबलाइज़र उन्हें बताया जाता है वो ले आते है। जिसका प्राइस रुपये तक रहता है और वो स्टेबलाइज़र फिर ठीक से काम नहीं करता है ऐसे में आपका एयर कंडीशनर ख़राब हो सकता है। एयर कंडीशनर एक हैवी मशीन होती है जिसमे पीसीबी और कम्प्रेस्सर होते है। अगर आपके एयर कंडीशनर को IDLE पावर रेंज नहीं मिली तो फिर एयर कंडीशनर का ख़राब होना तय है। आपको एक (AC STABILIZER) स्टेबलाइज़र लेने से पूर्व किन बातो का ध्यान रखना है वो आप नीचे दिए हुवे वीडियो के माध्यम से समझ सकते है। आपको इस लेख में हम ऐसे टॉप 5 स्टेबलाइज़र (best stabilizer for ac) बताएँगे जिनकी वोल्टेज रेंज एयर कडीशनर के लिए उपयुक्त है।
दोस्तों हर स्टेबलाइज़र एयर कंडीशनर को 210V-235V का आउटपुट देता है अगर आपका स्टेबलाइज़र इतनी वोल्टेज रेंज नहीं दे रहा है तो फिर आपका स्टेबलाइज़र ख़राब हो गया है कोई काम का नहीं है। हम आपको इस लेख के माध्यम से टॉप 5 स्टेबलाइज़र बता रहे है। जिससे आपका एयर कंडीशनर सेफ रहेगा और कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। आपको जो हम स्टेबलाइज़र बता रहे है उन्हें आप इन्वर्टर, नॉन इन्वर्टर, विंडोज और स्प्लिट एयर कंडीशनर्स में उपयोग कर सकते है। जो स्टेबलाइज़र 1.5 टन तक के एयर कंडीशनर के लिए है उसे आप 1 टन एयर कंडीशनर में भी यूज़ कर सकते है और जो 2 टन तक के लिए है उन्हें आप 1.5 टन और 1 टन दोनों में ही यूज़ कर सकते है।
- Why Amstard AC Calls Doctor AC एम्सटर्ड AC को डॉक्टर AC क्यों कहा जाता है ?
- LATEST TOP 5 1.5 ton window AC 2022
- Daikin vs Panasonic ac which is Better
- Latest LG Ac 2022 Models || एयर कंडीशनर्स बेस्ट मॉडल्स
- AC BUYING GUIDE 2022 – AC खरीदते वक्त रखें इन 5 बातों का ख्याल – HOW TO CHOOSE THE BEST AIR CONDITIONER
- What Is Solar Air Conditioner ? सोलर एयर कंडीशनर क्या है ? सोलर एयर कंडीशनर की जानकारी
V GURAD AC STABILIZER (VEW 400 Plus Voltage Stabilizer (Grey) (1.5 Ton)
वि-गॉर्ड का यह स्टेबलाइज़र आप 1 टन और 1.5 टन के किसी भी मॉडल के साथ उपयोग कर सकते है चाहे वो एयर कंडीशनर स्प्लिट हो या फिर विंडो, इन्वर्टर,नॉन इन्वर्टर इन सभी के साथ में उपयोग कर सकते है। इस स्टेबलाइज़र में आपको अच्छे यूनिक फीचर मिलते है और ये एक प्रीमियम स्टेबलाइज़र है जो आपके एयर कंडीशनर को प्रॉपर आउटपुट वोल्टेज अवेलेबल करता है और किसी भी प्रकार का वोल्टेज फ्लकचुवेशन कोई परेशानी नहीं आती है। इसके फीचर की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।
Models | V-Guard VEW 400 Plus Voltage Stabilizer (Grey) (1.5 Ton) |
Tons | Upto 1.5 Ton |
Voltage Range | 90 v – 300 v |
Features | Digital display shows input and output voltage, Digital display shows input and output voltage, Built in thermal overload protection Low and high voltage cut-off protection |
Warranty | 3 Year Warranty |
Price | 7900 INR |
Voltas AC Voltage Stabilizer for 1.5 Ton AC 90V-300V (Blue-White) Wall Mounted
वोल्टास एयर कंडीशनर का नाम तो सुना ही होगा। टाटा वोल्टास अब स्टेबलाइज़र बनता है यह स्टेबलाइज़र आप १ टन और १.५ टन के किसी भी मॉडल के साथ उपयोग कर सकते है चाहे वो एयर कंडीशनर स्प्लिट हो या फिर विंडो, इन्वर्टर,नॉन इन्वर्टर इन सभी के साथ में उपयोग कर सकते है। इस स्टेबलाइज़र में आपको अच्छे यूनिक फीचर मिलते है और ये एक प्रीमियम स्टेबलाइज़र है जो आपके एयर कंडीशनर को प्रॉपर आउटपुट वोल्टेज अवेलेबल करता है और किसी भी प्रकार का वोल्टेज फ्लकचुवेशन कोई परेशानी नहीं आती है। इसके फीचर की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।
Models | Voltas Voltage Stabilizer for 1.5 Ton AC 90V-300V Voltage STABILIZER (Blue-White) Wall Mounted |
Tons | Upto 1.5 Ton |
Voltage Range | 90v-300v |
Features | Smart Timer Delay High & Low Cut Off, Energy Efficient: With Save Power Technology, Voltas stabilizer provides high Performance Auto-Start, Low & High Cut Off , fluctuations Digital Display |
Warranty | 3 Year Warranty |
Price | 7499 INR |
Microtek AC STABILIZER EM4090 for AC up to 1.5 ton (90V-300V), Metallic Grey
माइक्रोटेक स्टेबलाइज़र (Microtek AC STABILIZER ) बनाने में मास्टर्स है । यह स्टेबलाइज़र आप १ टन और 1.5 टन के किसी भी मॉडल के साथ उपयोग कर सकते है चाहे वो एयर कंडीशनर स्प्लिट हो या फिर विंडो, इन्वर्टर,नॉन इन्वर्टर इन सभी के साथ में उपयोग कर सकते है। इस स्टेबलाइज़र में आपको अच्छे यूनिक फीचर मिलते है और ये एक प्रीमियम स्टेबलाइज़र है जो आपके एयर कंडीशनर को प्रॉपर आउटपुट वोल्टेज अवेलेबल करता है और किसी भी प्रकार का वोल्टेज फ्लकचुवेशन कोई परेशानी नहीं आती है। इसके फीचर की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी। यह स्टेबलाइज़र आपको डिजिटल डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसमे आपको इनपुट और आउटपुट दोनों ही रीडिंग प्रॉपर विज़िबल होती है।
Models | Microtek EM4090 Automatic Voltage Stabilizer for AC up to 1.5 ton (90V-300V), Metallic Grey – Digital Display, Wall Mounted |
Tons | Upto 1.5 Ton |
Voltage Range | 90v-300v |
Features | Auto-Start: Routinely Steps Up and Steps Down Output Voltage according to input voltage, Low & High Cut Off, Digital Display: Advanced Seven Segment Digital Display that indicates Input and Output Voltage |
Warranty | 3 Year Warranty |
Price | 6775 INR |
Aulten 5 KVA 4000W 90V – 300V Digital Voltage Stabilizer for All Inverter/Split/Window Upto 2.0 Ton AC’s
डाची कंपनी स्टेबलाइज़र बनाने में मास्टर्स है। यह स्टेबलाइज़र आप 1 टन और 1.5 टन और 2 टन के किसी भी एयर कंडीशनर के मॉडल के साथ उपयोग कर सकते है चाहे वो एयर कंडीशनर स्प्लिट हो या फिर विंडो, इन्वर्टर,नॉन इन्वर्टर इन सभी के साथ में उपयोग कर सकते है। इस स्टेबलाइज़र में आपको अच्छे यूनिक फीचर मिलते है और ये एक प्रीमियम स्टेबलाइज़र है जो आपके एयर कंडीशनर को प्रॉपर आउटपुट वोल्टेज अवेलेबल करता है और किसी भी प्रकार का वोल्टेज फ्लकचुवेशन कोई परेशानी नहीं आती है। इसके फीचर की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी। यह स्टेबलाइज़र आपको डिजिटल डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसमे आपको इनपुट और आउटपुट दोनों ही रीडिंग प्रॉपर विज़िबल होती है।
Models | Aulten 5 KVA 4000W 90V – 300V Digital Voltage Stabilizer for All Inverter/Split/Window Upto 2.0 Ton AC’s |
Tons | Upto 2 Ton |
Voltage Range | 90 v – 300 v |
Features | Special Features: Multifunctional Digital Display, Integrated with Zero Cross Switching Technology with Highly Efficient Toroidal Transformer, Automatic Low & High Cut Off, Initial Time Delay, Auto Start, Included Features : Full Protection, An Ergonomic Wall Mounting Design for Easy Installation |
Warranty | 1 Year Replacement Warranty |
Price | 6999 INR |
V GUARD AC stabilizer VEW 500 Plus (Grey)
वि-गॉर्ड कंपनी स्टेबलाइज़र बनाने में मास्टर्स है। यह स्टेबलाइज़र आप 1 टन और 1.5 टन और 2 टन के किसी भी एयर कंडीशनर के मॉडल के साथ उपयोग कर सकते है चाहे वो एयर कंडीशनर स्प्लिट हो या फिर विंडो, इन्वर्टर,नॉन इन्वर्टर इन सभी के साथ में उपयोग कर सकते है। इस स्टेबलाइज़र में आपको अच्छे यूनिक फीचर मिलते है और ये एक प्रीमियम स्टेबलाइज़र है जो आपके एयर कंडीशनर को प्रॉपर आउटपुट वोल्टेज अवेलेबल करता है और किसी भी प्रकार का वोल्टेज फ्लकचुवेशन कोई परेशानी नहीं आती है। इसके फीचर की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी। यह स्टेबलाइज़र आपको डिजिटल डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसमे आपको इनपुट और आउटपुट दोनों ही रीडिंग प्रॉपर विज़िबल होती है।
Models | V-Guard VEW 500 Plus Voltage Stabilizer (Grey) |
Tons | Upto 2 Ton |
Voltage Range | 90v-300v |
Features | Wall mounting cabinet design, Built in thermal overload protection ,Low and high voltage cut-off protection, Digital display shows input and output voltage |
Warranty | 3 Year Warranty |
Price | 10990 INR |
उम्मीद करते है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर करे। आपका एक शेयर हमारे लिए काफी मददगार है। हमारे आने वाले लेख के पोस्ट्स के नोटिफिकेशन के लिए बेल्ल आइकॉन दबाकर नोटीकेशन जरूर ऑन कर लेवे।
इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |
One Reply to “TOP 5 AC Stabilizer FOR 1.5 TON AC in Hindi 2022”