TV BUYING GUIDE IN INDIA  टीवी कौन सी लेना चाहिए ?

TV BUYING GUIDE IN INDIA
Spread the love

अगर आप अपने लिए टीवी लेने की सोच रहे है  और कन्फ्यूज है की आपके रूम या लिविंग रूम या हॉल के लिए कौन सी टीवी बेस्ट रहेगी (TV BUYING GUIDE IN INDIA) । वैसे तो ये आपके उपयोग और बजट पर निर्भर करता है। जैसे की आपको टीवी किसके लिए परचेस करना है ? फॅमिली यूज़,पर्सनल यूज़, बैडरूम के लिए चाहिए या फिर हॉल के लिए ? कितने साइज की टीवी आपके लिए बेस्ट रहेगी ? कोन सी टीवी ख़रीदे एंड्राइड या स्मार्ट टीवी ? नोर्मल्ली आप किसी डिस्ट्रीब्यूटर या शोरूम टीवी लेने जाते है तब सेल्समैन की और से आपको टीवी के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जाती ऐसे में आप क्या लेना चाह रहे है और कुछ और ही खरीद कर ले आते है।  इस लेख में  आपकी Confusion दूर करेंगे और आपको ये भी Suggest करेंगे की कौन सी टीवी आपके लिए बेस्ट रहेगी।

वैसे कुछ दिन पहले टीवी लेना आपके लिए काफी आसान होता था क्युकी टेक्नोलॉजीज के ऑप्शन्स कम थे। आपको केवल सैमसंग,एलजी,ओनिडा और कुछ और ब्रांड्स के ही ऑप्शन्स होते थे। लेकिन अब टेक्नोलॉजिस इम्प्रूव हो गयी है और काफी सारे ऑप्शन्स मार्किट में आ गए है और टीवी ब्रांड्स भी काफी सारे मार्केट में उपलब्ध है।

टीवी लेने से पहले अगर मन में कुछ सवाल है जैसे की TV BUYING GUIDE IN INDIA

  • टीवी कितने इंच की ख़रीदे , 32,43,50,65 ?
  • कोनसा पैनल होना चाहिए : – LCD,LED , OLED , QLED
  • स्मार्ट टीवी ख़रीदे या एंड्राइड टीवी |SMART TV / ANDROID TV
  • HD ख़रीदे या FULL HD या फिर 4K/UHD, 720p HD Ready, 1080p Full HD, 2160p 4K/UHD
  • टीवी में साउंड कितने वाट्स का होना चाहिए
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन क्या होना चाहिए।

हमने इस लेख को तीन भागो में बात है जिसमे हम आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी देंगे। Table of Contents

डिस्प्ले एंड साउंड Display & Sound in Television

  • स्क्रीन साइज Screen Size
  • डिस्प्ले टाइप Display Type
  • स्क्रीन रेसोलुशन Screen Resolution
  • रिफ्रेश रेट्स Refresh Rates
  • HDR & Contrast Ratio
  • साउंड्स Sounds

हार्डवेयर & सॉफ़्टवेयर HARDWARE AND SOFTWARE IN TV

  • प्रोसेसर Processor
  • रेम RAM & इंटरनल स्टोरेज Internal Storage Memory
  • ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System
  • स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी SMART TV / ANDROID TV

रिमोट & कनेक्टिविटी REMOTE AND CONNECTIVITY IN TV

  • कनेक्टिविटी ऑप्शन्स Connectivity options
  • रिमोट Remote

डिस्प्ले एंड साउंड Display & Sound in Television

टेलीविज़न टीवी में डिस्प्ले एंड साउंड्स का ऑप्शन्स बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बारे में बारी बारी से पॉइंट्स के अनुसार जानेंगे।

  • स्क्रीन साइज Screen Size

अगर आप अपने बैडरूम के लिए टीवी परचेस करना चाहते है तो फिर आपको 32 इंच से 43 इंच तक की टीवी परचेस करना चाहिए ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है और अगर आप अपने लिविंग रूम या फिर हॉल के लिए टीवी परचेस करना चाह रहे है तो फिर आपको ५० इंच से लेकर ६५ तक के इंच की टीवी परचेस करना चाहिए।

और अगर आपका लीविंग रूम या हॉल छोटा है तो फिर सोफे सेट के डिस्टेंस के अनुसार टीवी परचेस कर सकते है।  अगर आपके सोफे सेट और टीवी जहा लगाएंगे वह का डिस्टेंस 4 से 8 फिट है तो फिर आपको 32 इंच से 43 इंच तक का पैनल चुनना चाहिए।  और अगर 8 फ़ीट से भी ज़्यादा डिस्टेंस है तो फिर आपके लिए  50 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी एक बेहतरीन ऑप्शन्स है।

  • डिस्प्ले टाइप Display Type क्या होती है ?

टीवी के मार्किट में 4 टाइप के डिस्प्ले अवेलेबल है

  • LCD एलसीडी
  • LED एलइडी
  • OLED ओलेड
  • QLED

LCD एलसीडी क्या होती है ?

एलसीडी का फुल फॉर्म होता है लीकवीड क्रिस्टयल डिस्प्ले Liquid Crystal Display, यह टेक्नोलॉजी अब Market से लगभग ख़तम हो चुकी है लेकिन यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी थी जो सबसे पहले स्लिम टीवी के साथ लांच हुयी। इस टीवी में पैनल के पीछे CCFL लाइट्स होती है जो आप तक वीडियो Aur Image Quality पहुँचती है यह तकनीक ब्लैक को डार्क ग्रे दिखाती है। इसमें पिक्चर Quality के मामले में थोड़ा कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ता है। वैसे इस टेक्नोलॉजी में टीवी आना अब लगभग बंद हो गए है।

LED एलइडी क्या होती है ?

एलसीडी LCD टेक्नोलॉजी की खामियों को दूर करने के लिए ही LED टेक्नोलॉजी का निर्माण हुवा। LED का फुल फॉर्म है Light-emitting diode है और इस टेक्नोलॉजी में सब कुछ एलसीडी की तरह होता है। केवल पैनल के पीछे CCFL लाइट्स की जगह LED लाइट्स होती है जो आपको बेहतर वीडियो Quality दिखाती है। इस तकनीक में आपको ब्लैक केवल ब्लैक दीखता है और वाइट केवल वाइट। इस टेक्नोलॉजी में आपको मार्किट में दो तरह के पैनल मिलते है।

आईपीएस पैनल IPS PANNEL क्या होता है ?

यह एक ऐसा पैनल है जिसमे आप 170 डिग्री एंगल से भी शानदार वीडियो Quality देख सकते है।

VA पैनल क्या होता है ?

सामने से अगर आप देखेंगे तो आपको बेस्ट वीडियो Quality देखने को मिलेगी बूत आईपीएस पैनल ज़्यादा बेस्ट होता है।

OLED ओलेड Organic light emitting diode display क्या होता है ?

OLED ओलेड टेक्नोलॉजी के पैनल में किसी भी तरह की कोई लाइट्स नहीं होती है इसमें पिक्सेल में ही लाइट्स होती है जो वीडियो QUALITY को बहुत शानदार तरीके से दिखती है।  इस तकनीक में वाइट बिलकुल प्योर वाइट दीखता है ब्लैक बिलकुल ब्लैक दीखता है।  इस तकनीक में वीडियो QUALITY रेसोलुशन कमाल का और रियल टाइम वीडियो QUALITY का एक्सपीरिएंस होता है यह तकनीक अन्य तकनीक के मुकाबले थोड़ी एक्सपेंसिव होती है। 

QLED Quantum Light emitting Diode Display क्या होता है ?

इस टेक्नोलॉजी में आपको कलर ऑप्शन्स और ज़्यादा देखने को मिलते है और बेटर रेसोलूशन मिलता है.. रियल लाइफ वीडियो QUALITY  देखने को मिलती है.. ये टेक्नोलॉजी काफी एक्सपेंसिव होती है।

  • स्क्रीन रेसोलुशन Screen Resolution in TV

स्क्रीन रेसोलुशन पिक्सेल के काउंट पर निर्भर करता है |

720p HD Ready:- No. Of Pixels= 1 Million, 32 Inch TV with HD Set of Box ke Liye Best Hai

1080p Full HD:- No. Of Pixels= 2 Million, 43 to 50 Inch TV                                         

2160p 4K/UHD:- No. Of Pixels= 2 Million, 43 to 50 Inch TV                                                                              

  • रिफ्रेश रेट्स Refresh Rates क्या होता है ?

आप जो भी वीडियो देखते है वो एक वीडियो नहीं होता है, बल्कि Images होती है जिन्हे बहुत तेजी से चेंज किया जाता है,और आपको लगता है वीडियो चल रहा है। 60hz का रिफ्रेश रेट नार्मल होता है, हाई रिफ्रेश रेट,100hz से 120hz होता है तब और बेहतर पिक्चर Qualtiy मिलती है।

  • HDR & Contrast Ratio क्या होता है ?

आप जब भी टीवी लेने जाते है तब HDR का नाम जरूर सुनेंगे क्युकी ये बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है।

HDR High Dynamic Range

जो आपको बेटर कलर,बेटर डार्कनेस और रियल लाइफ वीडियो QUALITY प्रोडूस करता है |                                                                         

Contrast

कंट्रास्ट Ration जीतना ज़्यादा होता है उतनी ज़्यादा आपको वीडियो QUALITY अच्छी देखने को मिलती है।                                                                                               

  • साउंड्स Sounds

स्पीकर वाट जीतना ज़्यादा होता है उतनी ही अच्छी साउंड क्वालिटी होती है।

 32 to 43 Inch Tv में 20 Watts के स्पीकर होते है और ये sufficient होते है।       

50 to 65 Inch Tv में 30 Watts से 40 वाट्स के स्पीकर होते है  और ये sufficient होते है। Technology: – Dolby Digital, DTS Premium   

हार्डवेयर & सॉफ़्टवेयर HARDWARE AND SOFTWARE IN TV

  • प्रोसेसर Processor

टीवी में प्रोसेसर बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। इसीलिए आपको QUAD CORE प्रोसेसर वाला टीवी ही लेना है जो काम से काम 1.5Ghz का हो , और अगर 2Ghz है तो और अच्छा है।

  • रेम RAM & इंटरनल स्टोरेज Internal storage Memory in TV

आपके टीवी में जितनी ज़्यादा RAM हो उतना ज़्यादा अच्छा होता है नोर्मल्ली 43 Inch में 1GB Ram होती है और 8GB internal storage मिल जाती है और 50 से 65 Inch के टीवी  में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलती है और अगर इससे भी ज़्यादा मिले तो फिर और अच्छा है।

  • ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System IN TV

ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छा होना चाहिए जिससे की ऐप्प्स को डाउनलोड करने या फिर कुछ भी ब्राउज करने में कोई दिक्कत ना हो। साधारणतः दो तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम मार्किट में उपलब्ध है।

  • स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी SMART TV / ANDROID TV buying guide in India

वैसे तो मार्किट में तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के टीवी उपलब्ध है स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी

स्मार्ट टीवी क्या होती है (TV BUYING GUIDE IN INDIA)?

स्मार्ट टीवी में खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जैसे की सैमसंग और एलजी अपने टीवी में खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करते है ।  सैमसंग में Tizen OS यूज़ होता है और एलजी में webos।  खदु कंपनी के इनबिल्ड OS होने के कारण जो इनके स्टोर पर ऐप्प्स होती है आप वही केवल यूज़ कर सकते है। नोर्मल्ली वो सारी ऐप्प्स मिल जाती है जो बहुत रेगुलर यूज़ होती है जैसे की नेटफ्लिक्स,अमेज़न प्राइम,ज़ी5,ऑल्ट बालाजी इत्यादि।

 

एंड्राइड टीवी क्या होती है ?

एंड्राइड टीवी में एंड्राइड OS उसे होता है जिसमे आप स्टोर से जो चाहे ऐप्प्स डाउनलोड कर सकते है। अगर आप एंड्राइड टीवी ले रहे है तो फिर राम और इंटरनल स्टोरेज अच्छी होना चाहिए ये ज़रूर ध्यान रखे।

 

अगर आप अपनी फॅमिली के लिए टीवी ले रहे है तो आप स्मार्ट टीवी चुने क्योकि इसे आप सेट ऑफ़ बॉक्स के साथ एन्जॉय कर सकते है वही अगर अगर आप पर्सनल यूज़ के लिए टीवी ले रहे है जैसे की गेमिंग,OTT प्लेटफॉर्म्स और मूवीज के लिए तो फिर आप एंड्राइड टीवी जरूर चुन सकते है।

 

रिमोट & कनेक्टिविटी REMOTE AND CONNECTIVITY IN TV

 

  • कनेक्टिविटी ऑप्शन्स Connectivity options in TV (TV BUYING GUIDE IN INDIA)

कनेक्टिविटी पोर्ट आपकी टीवी में जीतने ज़्यादा हो वो अच्छा है। कम से कम 3 USB पोर्ट होना चाहिए जिससे आप पैन ड्राइव, डोंगल और हार्ड ड्राइव का उसे आसानी से कर सके। इसके आलावा 2 HDMI पोर्ट होना चाहिए जिससे आप गेमिंग कंसोल और सेट ऑफ़ बॉक्स को कनेक्ट कर सके।  इन सभी पोर्ट्स के अलावा, 1RC पोर्ट होना चाहिए,ईथरनेट,ब्लूटूथ, 3.5MM जैक और HDMI Arc पोर्ट भी होना चाहिए।

  • टीवी में रिमोट का क्या उपयोग होता है ?

रिमोट दोस्तों ऐसा होना चाहिए जिसमे सारे OTT प्लैफॉर्म्स ऐप्प्स को एक्सेस करने की keys होना चाहिए जैसे की नेटफ्लिक्स,अमेज़न प्राइम,डिज्नी हॉटस्टार,यूट्यूब,Zee5 Etc.

यह भी पढ़े :- मिक्सर ग्राइंडर लेने से पहले जरूरी बाते

ओवरआल रेकमेंडेड टीवी फॉर यू (Conclusion)

स्क्रीन साइज की बात करे तो 43 इंच बेस्ट है , बजट का ऑप्शन नहीं तो फिर आप ओलेड या QLED टीवी ले सकते है आपको 4K रेसोलुशन वाला टीवी चुनना चाहिए। आपके टीवी का आईपीएस डिस्प्ले होना चाहिए। मिनिमम साउंड वॉट्स 20 होना चाहिए, 2GB Ram और 16GB इंटरनल स्टोरेज होना चाहिए। कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करे तो 3 USB पोर्ट होना चाहिए  और 2 HDMI पोर्ट होना चाहिए और साथ में रिमोट में OTT प्लेटफॉर्म्स की शॉर्टकट Keys भी होना चाहिए।

इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |


Spread the love

Leave a Reply