Top 5 1.5 Ton Ac With 1.5 Ton Ac Price In 2022 टॉप 5 बेस्ट 1.5 टन एयर कंडीशनर

Top 5 1.5 Ton Ac With 1.5 Ton Ac Price In 2021
Spread the love

Top 5 1.5 Ton Ac With 1.5 Ton Ac Price In 2022 बहुत ही अच्छा AC अगर आपके घर का रूम 150 से 180 Sq.fit का है | गर्मी के मौसम में हमें जब कभी भीषण गर्मी सताती है तब हमें एयर कंडीशनर की ठंडी फ्रेश हवा की याद आती है। अगर आप 2022 में अपने घर नया एयर कंडीशनर का प्लान कर रहे है तो हम आपकी इसमें जरूर मदद करेंगे। उससे पहले एयर कंडीशनर कोनसा लेना चाहिए और हमारी क्या जरुरत है इसके लिए हमारे द्वारा पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे। एयर कंडीशनर मिलती है सुकूनभरी ठंडी हवा जो दिलाये चुभती गर्मी से निजात।

2022 के टॉप 5 बेस्ट 1.5 टन एयर कंडीशनर (Top 5 1.5 Ton Air Conditioners)

अगर आपके घर का रूम 150 से 180 Sq.fit का है तो आपको 1.5 टन एयर कन्डीशनर लेना चाहिए। क्योकि 1.5 टन का एयर कंडीशनर इस एरिया में ही बहोत अच्छी कूलिंग करता है।  और इस बारे में हम आपको भारत के 2022 के टॉप 5 एयर 1.5 टन एयर कंडीशनर के बारे पूरा विस्तारपूर्वक बताते है। और ज़्यादातर लोगो के बजट और आवश्यकता के अनुसार सबसे ज़्यादा 1.5 टन का एयर कंडीशनर को पसंद किया जाता है।

 

  1. ब्लू स्टार 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC  (Blue Star Top 5 1.5 Ton Ac With 1.5 Ton Ac Price In 2022) (Copper, IA518FLU, Auto Adjustable)

1.5 टन एयर कंडीशनर 150 से 180 Sq Fit रूम के लिए बिलकुल उपयुक्त ऑप्शन माना जाता है।  इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ स्प्लिट एसी: बोर्डरूम से बेडरूम तक, ब्लू स्टार नए 5 स्टार डीबीटीयू इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर आपके परिवेश में लक्जरी का एक स्पर्श जोड़ता है और अधिकतम ऊर्जा बचत के साथ सबसे तेजी से ठंडा बचाता है। इस एयर कंडीशनर में आपको 1 साल प्रोडक्ट और कॉन्डेसर पर वारंटी मिलती है साथ में 10 साल की वारंटी कम्प्रेसर पर भी मिलती है यह एयर कंडीशनर कॉपर कोइल कॉन्डेसर के साथ आता है जिसकी सर्विसेज काफी अच्छी है बहोत ही अच्छी कूलिंग करता है और मेन्टेन्स भी बहोत कम है। ब्लू स्टार्ट एयर कंडीशनर के इस मॉडल में आपको स्पेशल फीचर्स मिलते है जैसे की इन्वर्टर जो की तापमान को नियंत्रित रखता है और साथ ही बिजली की खपत को भी बहोत हद तक कम करता है। इसके अतिरिक्त डस्ट फ़िल्टर और ऑटो अडजस्टेबल फीचर इसे और स्पेशल बनाते है।

 

अमेज़न पर प्राइज,फीचर्स एंड Reviews चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

LG 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC (LG 1.5 Top 5 1.5 Ton Ac With 1.5 Ton Ac Price In 2022)(Copper, 4-in-1 Convertible Cooling, HD Filter, 2022 Model, PS-Q19YNZE)

LG एक बहोत ही प्रतिष्ठित ब्रांड है जो अपनी बेहतर सर्विसेज के लिए जाना जाता है। LG का यह एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। इन्वर्टर तकनीक, कॉपर कॉन्डेसर कोइल और 5 स्टार रेटिंग्स के कारन यह एयर कंडीशनर बहोत ही काम बिजली की खपत करता है। अगर आपका रूम 150 से 180 Sq Fit है तो यह आपके लिए बहोत ही बढ़िया विकल्प है। यह एयर कंडीशनर आपको 10 साल की कंफ्रेसर में गैस चार्जिंग के साथ और 5 साल की पीसीबी और ओवरआल प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देता है। इसमें आपको स्पेशल फीचर भी मिलते है जैसे की ड्यूल इन्वर्टर कम्प्रेसर,2 वे एयर स्विंग,HD फ़िल्टर और डस्ट फ़िल्टर जो की इस डील को बहोत स्पेशल बनाते है।यह एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है।

अमेज़न पर प्राइज,फीचर्स एंड Reviews चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

हिटाची 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC (Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC) (Copper RSOG518HCEA Gold)

Hitachi जैपनीज़ कंपनी है जो की इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में सालो से अपनी सर्विसेज दे रही है। Hitachi का यह एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल और 5 स्टार रेटिंग के साथ है।  यह एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। यह एक इन्वर्टर एयर कंडीशनर है जो की बिजली की खपत को बहोत कम करता है। एडवांस रिमोट कण्ट्रोल के साथ साथ 5 साल कम्प्रेसर और 1 साल पुरे प्रोडक्ट पर वॉरेंटी मिलती है। इसमें आपको एडवांस एंड स्पेशल फीचर जैसे की एंटीबैक्टीरियल, कोटिंग, डस्ट फ़िल्टर एंड एयर Purifier मिलता है।

अमेज़न पर प्राइज,फीचर्स एंड Reviews चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Sanyo 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC (Sanyo Top 5 1.5 Ton Ac With 1.5 Ton Ac Price In 2022) (Copper, 2020 Model, SI/SO-15T5SCIC White)

Sanyo कंपनी जापान से बिलोंग करती है। Sanyo का 1.5 टन एयर कंडीशनर का RSOG518HCEA यह मॉडल 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसमें ड्यूल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी होने की वजह से बिजली की खपत कम होने के साथ साथ शोर याने नॉइज़ ना के बराबर होता है। यह एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। इस एयर कंडीशनर में आपको कम्प्रेसर पर 5 साल,कॉन्डेसर पर 1 साल और ओवरआल प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी मिलती है। इस एयर कंडीशनर में आपको इन्वर्टर, एयर_purifier ; PM 2.5 फ़िल्टर, डस्ट_फ़िल्टर जैसे शानदार स्पेशल फीचर मिलते है। अन्य एयर कंडीशनर की तुलना में इसकी कीमत भी काफी कम है। 

अमेज़न पर प्राइज,फीचर्स एंड Reviews चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC (Voltas Top 5 1.5 ton ac with 1.5  TON AC PRICE in 2022)(Copper SAC_185V_JZJT (R32) White)

वोल्टास लिमिटेड, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय घरेलू उपकरण कंपनी है जो एयर कंडीशनिंग और शीतलन प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। वोल्टास का यह ((Copper SAC_185V_JZJT (R32) White) एयर कंडीशनर 5 स्टार रेटिंग्स के साथ आता है। यह एयर कंडीशनर कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। 5 स्टार रेटिंग्स, कॉपर कॉन्डेसर कोइल और इन्वर्टर तकनीक का फायदा आपको बिजली खपत में बहोत ही अच्छा मिलता है। साधारण एयर कंडीशनर के मुकाबले यह बहोत काम बिजली की खपत करता है। इस एयर कंडीशनर में आपको 5 साल कम्प्रेसर,1 साल कॉन्डेसर और ओवरआल प्रोडक्ट पर भी 1 साल की वॉरेंटी मिलती है।आपको इस एयर कंडीशनर में बहोत से स्पेशल फीचर मिलते है जैसे की एंटीबैक्टीरियल_फ़िल्टर;डस्ट_फ़िल्टर, एयर_Purifier इत्यादि।

अमेज़न पर प्राइज,फीचर्स एंड Reviews चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

 

हमने प्राइज और सर्विसेज एंड फीचर्स अनुसार टॉप 5 एयर कंडीशनर आपके लिए चुने है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी इनफार्मेशन पसंद आयी हो तो कृपया लिखे करे और अपने फॅमिली फ्रेंड्स को जरूर शेयर करे। हम आपके लिए किफायती डील्स लाते रहते है।  इसके लिए आप हमें यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करे।

एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply