दोस्तों पैनासोनिक कंपनी एक जैपनीज़ कंपनी है और एयर कंडीशनिंग के मामले में कंपनी को 60 साल से अधिक का अनुभव है। पैनासोनिक जापान की नंबर 1 कंपनी है और 100 वर्ष पुरानी है। पैनासोनिक के एयर कंडीशनर किसी मामले में अन्य कंपनी से पीछे नहीं है। एयर कंडीशनर के अलावा पैनासोनिक अन्य प्रोडक्ट्स भी बनाती है जैसे की टेलीविज़न,वाशिंग मशीन, मोबाइल फ़ोन इत्यादि। पैनासोनिक के पास प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज है। दोस्तों हम इस लेख में आपको यह बताएँगे की पैनासोनिक ने अपने 2021 के एयर कंडीशनर मॉडल्स (Panasonic Ac Hu Series) में क्या क्या टेक्नोलॉजीज एंड फीचर्स में चेंजेस किया है। वैसे दोस्तों पैनासोनिक का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इंडिया में हरियाणा के झज्जर में है। यही पर पैनासोनिक के प्रोडक्ट्स रेडी होते है और फिर आपको मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स मिलते है।
दोस्तों पैनासोनिक अपने एयर कंडीशनर्स में क़्वालिटी और सर्विसेज दोनों मेन्टेन करता है और इंडिया में भी इनका काफी अच्छा मार्किट बेस है। पैनासोनिक के एयर कंडीशनर काफी अच्छी डिज़ाइन और न्यू फीचर के साथ आपको देखने को मिलते है। पैनासोनिक के आपको इन्वर्टर स्प्लिट और नॉन इन्वर्टर स्प्लिट , विंडोज इन्वर्टर और विंडोस नॉन इन्वर्टर साडी वैरायटी मिल जाती है। बेस्ट एयर फिल्ट्रेशन,वाईफ़ाय, फुल वौइस् कण्ट्रोल गूगल असिस्टेंस विथ अलेक्सा जैसे शानदार फीचर्स के साथ आपको मिलता है। आज के इस लेख में हम 2021 मॉडल्स के बारे में आपको कम्पलीट इनफार्मेशन देंगे। निचे आपको मॉडल सीरीज (Latest Panasonic ac hu series) के नाम दिए हुवे है।
Panasonic 1 Ton 5 Star Split Inverter AC with Wi-fi Connect – White (CS-HU12XKYF/CU-HU12XKYF, Copper Condenser)
Panasonic 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC with Wi-fi Connect – White (CS-HU18XKYF/CU-HU18XKYF, Copper Condenser)
दोस्तों पैनासोनिक की HU सीरीज लेटेस्ट सीरीज है जिसमे आपको एंटी Covid-19 टेक्नोलॉजीज देखने को मिलती है। यह टेक्नोलॉजी आपको वायरस रहित और बेस्ट फ्रेश एयर प्रोवाइड करती है जिससे आपकी हेल्थ को किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं होता है। इसके अलावा भी पैनासोनिक की इस सीरीज में बहोत से यूनिक फीचर आपको देखने को मिलेंगे। इस लेख में हम आपको इन सभी लेटेस्ट फीचर्स एंड टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताएँगे।
Panasonic Ac Hu Series Compressor
दोस्तों पैनासोनिक के सभी इन्वर्टर स्प्लिट Ac में आपको Twin रोटरी कम्प्रेस्सर मिलता है जिसे पैनासोनिक में Twin कूल इन्वर्टर कम्प्रेस्सर भी कहते है। क्योकि सभी कंपनी का अपना पेटेंट होता है और सभी कम्पनिया अपने हिसाब से नाम रखती है अपने कम्प्रेस्सर का। Twin रोटरी कम्प्रेस्सर नॉइज़ लेवल कम प्रोडूस करता है ज़्यादा कम्प्रेशन पावर प्रोडूस करता है और एक कामयाब एफ्फिसिएंट कम्प्रेस्सर है। ट्विन रोटरी कम्प्रेसर वेरिएबल स्पीड में काम करता है और एक बार जो अपने टेम्प्रेचर सेट किया उसे अचीव करने के बाद बिजली की खपत को कम करता है।
कूलिंग,ईवापोरेटर एंड कंडेंसर कॉइल्स
पैनासोनिक ने अपने इनडोर एंड आउटडोर कूलिंग कॉइल्स,ईवापोरेटर एंड कंडेंसर कॉइल्स में 100% कॉपर का यूज़ किया है। और साथ में उसके ऊपर शील्ड ब्लू कोटिंग की हुयी होती है जो Corrosion से बचाने के साथ गैस लीकेज की सम्भावनाओ को कम करती है।
Panasonic Ac Hu Series ISEER Ratings
दोस्तों पैनासोनिक के HU सीरीज के 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग के मॉडल में आपको 4.7 की ISEER रेटिंग्स मिलती है जो 6.2 रनिंग अम्पिएर पर चलती है ऐसे में आपको इस सीरीज में बिजली की बचत जरूर होगी।
यह भी पढ़े :- TOP 5 AC Stabilizer FOR 1.5 TON AC in Hindi
Panasonic Ac Hu Series Noise Level
दोस्तों पैनासोनिक के HU सीरीज के 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग के मॉडल में आपको 45 DB का नॉइज़ लेवल मिलता है जो की अन्य ब्रांड्स के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा है इसके पीछे कारन है क्योकि इनके जो AC होते है उनके ब्लोअर का साइज थोड़ा बड़ा है जिसके कारन नॉइज़ थोड़ा सा ज़्यादा प्रोडूस होता है लेकिन इन्वर्टर AC में एक बार डिजायर टेम्प्रेचर अचीव होने के बाद वो कम भी हो जाता है। ब्लोअर साइज बड़ा होने से कूलिंग भी थोड़ी सी फ़ास्ट होती है।
Panasonic Ac Hu Series Stabilizer Free Operation
पैनासोनिक के HU सीरीज में आपको इनबिल्ड एयर कंडीशनर के साथ स्टेबलाइज़र मिलता है जिसकी वोल्टेज रेंज कमाल की है। पैनासोनिक की और से एक वाइड वोल्टेज रेंज देखने को मिलती है इसमें आपको 100 v – 290 v रेंज मिलती है जो बहोत ही बढ़िया है। अगर आपके एरिया में पावर फ्लक्चुएशन इस वोल्टेज रेंज के अंदर होती है तो फिर आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है फिर भी हम आपको यही रेकमंड करेंगे की आपको एक अच्छी कंपनी का स्टेबलाइज़र जरूर अपने AC के साथ जरूर लगाए।
Panasonic Ac Hu Series Refrigerant Gas
दोस्तों पैनासोनिक की इस सीरीज में आपको मिलेगी R32 रेफेरिगेंट गैस जो की एको फ्रेंडली ग्रीन गैस है। ओज़ोन लेयर और ग्लोबल वार्मिंग को कोई नुक्सान नहीं पहुँचाती है। साथ में ही अच्छी कूलिंग करती है और पावर सेविंग्स भी करती है। धीरे धीरे सरे ब्रांड्स अपने एयर कंडीशनर में R32 रेफेरिगेंट गैस ही यूज़ करने लगे है और R410A को भी छोड़ते जा रहे है।
Panasonic Ac Hu Series Air Filtration
बात करे एयर फिल्ट्रेशन की तो पैनासोनिक के एयर कंडीशनर में आपको कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। पैनासोनिक के एयर कंडीशनर Nanoe टेक्नोलॉजी पर काम करते है और लगभग पिछले 20 साल से इसी टेक्नोलॉजी पर काम करते आ रहे है। और दोस्तों ये टेक्नोलॉजी बहोत बढ़िया काम करती है और आपको बिलकुल हेल्दी और फ्रेश एयर प्रोवाइड करती है। Naone टेक्नोलॉजी को 2 पार्ट में अवेलेबल है 1 Nanoe-G 2 Nanoe-X टेक्नोलॉजी
Panasonic AC Nanoe-G Technology
इस टेक्नोलॉजी आपको PM 2.5 फ़िल्टर, एंटीबैक्टीरियल फ़िल्टर,डस्ट फ़िल्टर, वायरस एंड बैक्टीरिया प्रोटेक्शन मिलती है। यह टेक्नॉलजी पैनासोनिक के XU और WU सीरीज में मिलती है।
Panasonic AC Nanoe-x Technology
जैसे की पैनासोनिक के HU सीरीज में आपको Nanoe-x टेक्नोलॉजी मिलती है जो पैनासोनिक के लेटेस्ट मॉडल की सीरीज है। Nanoe-x में एयर कंडीशनर्स से नैनो पार्टिकल्स बहार निकलते है और जीतने भी बैक्टीरिया और वायरस है उन्हें किल कर देते है और आपको फ्रेश हेल्दी एयर मिलती है |
दोनों ही टेक्नोलॉजी एयर फिल्ट्रेशन पर काम करती है बसीकली आपके AC में एक सिस्टम लगा हुवा होता है जिससे नैनो पार्टिकल्स बहार आते है और बैक्टीरिया,वायरस, को किल कर आपको बेस्ट फ्रेश एयर प्रोवाइड करता है। और अच्छी बात ये है दोस्तों आप इन टेक्नोलॉजीज को फैन मोड पर भी चला सकते है।
यह भी पढ़े :- AC खरीदते वक्त रखें इन 5 बातों का ख्याल
PANASONIC AC MIRAIE APP DOWNLOAD
दोस्तों Miraie App पैनासोनिक के सारे प्रोडक्ट में यूज़ होती है। ये एप्लीकेशन आपको एंड्राइड और IOS दोनों में अवेलेबल हो जाएगी। पैनासोनिक के HU सीरीज में आपको वाईफाई का फीचर मिलता है, अगर आपके घर में वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन है तो फिर आप MIRAIE APP की मदद से अपने एयर कंडीशनर को कनेक्ट कर पूरा कण्ट्रोल अपने मोबाइल पर ले सकते हो। जिसमे आपको गूगल असिस्टेंस विथ अलेक्सा,वौइस् कण्ट्रोल जैसे फीचर्स मिल जायेंगे। इसके अलावा भी बहोत से यूनिक फीचर्स आपको MIRAIE APP में मिलेंगे।
PANASONIC AC Jetstream
पैनासोनिक के HU सीरीज में आपको जो ब्लोअर मिलता है वो जेटस्ट्रीम टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जिसमे इसका एयर फ्लो Upto 45 फ़ीट मिलता है।
Panasonic Ac Hu Series ECONAVI
दोस्तों पैनासोनिक में आपको ECONAVI फीचर मिलता है जो की पावर सेविंग के काम आता है। इसमें आपके एयर कंडीशनर में एक मोशन सेंसर लगा हुवा होता है जो की ह्यूमन एक्टिविटी को सेंस करता है और जीतने आपके रूम में मेंबर्स अवेलेबल है उस हिसाब से एडजस्ट कर पावर सेविंग करता है। मान लीजिये आपके रूम में अगर सिंगल मेंबर्स है तो econavi फीचर सेंस करेगा और उस हिसाब से कूलिंग को एडजस्ट कर पावर सेविंग्स करेगा।
Panasonic Ac Hu Series OUTDOOR Unit
पैनासोनिक एयर कंडीशनर्स के आउटडोर यूनिट्स बहोत स्टडी होते है। आउटडोर यूनिट्स पर कोटिंग की जाती है जिससे किसी भी मौसम से कोई भी दिक्कत आउटडोर यूनिट्स नहीं आती है। खासकर ग्रे कलर के जो आउटडोर आते है वो तो कमाल के होते है। और अच्छी बात ये है की जो आउटडोर यूनिट पर कोटिंग की हुयी होती है उस पर भी 5 साल की वारंटी दी जाती है।
Panasonic Ac Hu Series Warranty
पैनासोनिक ने अभी अब अपने एयर कंडीशनर्स के पीसीबी पर 5 साल की वारंटी देना शुरू कर दिया है। जो की बहोत अच्छी बात है वैसे धीरे धीरे बहोत सी कंपनियों ने भी पीसीबी पर 5 साल वारंटी देना शुरू कर दिया है। कम्प्रेस्सर पर 10 वारंटी मिलती है।
दोस्तों अगर आप भी अपने लिए पैनासोनिक का एयर कंडीशनर लेना चाह रहे है तो बिलकुल आप CONSIDER कर सकते है। लेकिन उससे पहले अपने एरिया में सर्विस सेण्टर की अवेलीब्लिटी को जरूर चेक करे।
उम्मीद है दोस्तों आपको ये लेख पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो ज़्यादा से ज़्यादा से लेख को अपने फ्रेंड्स फॅमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही नोटिफिकेशन ऑन लेवे जिससे हमारे आने वाले आर्टिकल्स के बारे में आपको इनफार्मेशन समय समय पर मिलती रहे।
एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |