(Hempushpa) हेमपुष्पा की जानकारी , हेमपुष्पा का उपयोग, लाभ और फायदे, Beneifts of Hempushpa, Information and Uses of Hempushpa in Hindi

hempushpa price
Spread the love

(Hempushpa) हेमपुष्पा एक आयुर्वेदिक दवा और औषधि है जो महिलाओ के लिए उपयोगी है और जो बिना किसी डॉक्टर,चिकित्सक के परामर्श के आसानी से मिल जाती है। हेमपुष्पा औषधि दवा का उपयोग हार्मोन के असंतुलन के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा कुछ अन्य समस्याओ में भी हेमपुष्पा काफी उपयोगी है। जिसके बारे में हम आपको विस्तार से आगे बताएँगे।

हेमपुष्पा में मुख्य घातक पदार्थ है :-अश्वगंधा,बाला,दारुहल्दी,अनंतमूल,लोधरा,मंजिष्ठा,पुनर्नवा,शंखपुष्पी,शतावरी और गंभारी है जिनके प्राकृतिक गुणों के बारे में आपको आगे विस्तार से बताएँगे। हेमपुष्पा की क्या खुराक है कितनी मात्रा में लेना है यह मरीज के पिछली स्वस्थ सम्बंधित समस्याओ के अद्धर पर निर्भर करता है। खुराक की मात्रा और सम्पूर्ण जानकारी हम आपको खुराक के भाग में विस्तार से बताएँगे।

हेमपुष्पा के क्या उपयोग एवं लाभ है Hempushpa Benefits, Hempushpa Uses in Hindi

  • हेमपुष्पा के सेवन करने से शरीर के हार्मोन्स को संतुलित किया जाता है
  • हेमपुष्पा के सेवन करने से महिलाओ के मासिक धर्म, पीरियड्स में होने वाली समस्याओ निजात मिलती है
  • अगर पीरियड्स में ब्लडिंग होती है तब हेमपुष्पा का सेवन करने से उस पर काबू पाया जाता है
  • महिलाओ के मासिक धर्म और पीरियड्स में पेट में दर्द और अन्य दर्द की समस्या होती है ऐसे में हेमपुष्पा काफी कारगर है और इन सब समस्याओ के इलाज में काफी कारगर है।

हेमपुष्पा में क्या सामग्री है, हेमपुष्पा शामिल जड़ीबूटियां, हेमपुष्पा की सामग्री Hempushpa Ingredients in Hindi

Ingredients,घटक, सामग्री Information जानकारी
                          अश्वगंधा अश्वगंधा औषधि प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ती है और हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनती है।
यह दवा उत्तेजित नसों को शांत करती है और तांतिका तंत्र को उत्तेजित कर बेहतर बनती है।
                               बाला बाला में होमेओस्टैसिस पदार्थ होता है जो तनाव स्ट्रेस की स्थिति में शारीरिक क्रियाओ को नियंत्रित करता है।
पाचन प्रणाली में संक्रमण करने वाले परजीवी होते है उन्हें बहार निकलने में बाला औषधि सहायक है।
दारुहल्दी यह औषधि सूक्ष्मजीवों को नष्ट करने और उनकी प्रगति को रोककर, मिक्रोबियल रेलिका और उसको आगे बढ़ने से रोकती है।
दारुहल्दी औषधि लीवर की कार्यप्रणाली को मजबूत बनती है साथ में ही उसे अगर कुछ नुक्सान हुवा हो तो उसका उपचार कर स्वस्थ बनती है।
अनंतमूल इस औषधि में ऐसे पदार्थ होते है जो लाल रक्त कोशिकाओं और हीमोग्लोबिन को बढ़ाते है और एनीमिया का उपचार करते है।
यह औषधि आंत और पेट के काम को आसान बनाकर पाचन तंत्र को बेहतर और मजबूत बनती है।
गर्भाशय में रक्त प्रवाह को बढ़ाकर मासिक धर्म को उत्तेजित करने वाला तत्त्व इस औषधि में मौजूद है।
लोधरा मासपेशियो को संकुचित कर चोट लगने वाली जगह तक रक्त के संचरण को रोक देती है।
यह औषधि शरीर में मौजूद ऑक्सीजन के कणो बहार निकलने में सहायक है।
मंजिष्ठा मंजिष्ठा दर्द कर्म करने के लिए उपयोगी दवा व औषधि है |
पुनर्नवा यह वो औषधि है जिससे बार बार पेशाब मूत्र आता है और शरीर को डीटॉक्स करने और रक्तचाप को कम करने के लिया किया जाता है।
यह औषधि दवा शरीर की अकड़न और मासपेशिओ के दर्द को कम करने लिए उपयोग में लायी जाती है।
शंखपुष्पी आंत और शरीर में किसी भी प्रकार के परजीवी नष्ट करने के लिए उपचार में लायी जाने वाली औषधि है।
फंगल इन्फेक्शन को रोकने में सयाहक है।
यह औषधि अलसर, जठातंत्र नियंत्रित्र करने के लिए उपयोग में लायी जाती है।
शरीर में बैक्टीरिया बढ़ने से रोकने में अतिसहायक है।
शतावरी डिप्रेशन और तनाव को कामे करने की दवा है।
इस औषधि में ऐसे पदार्थ एवम तत्व है जो मासिक धर्म में रक्त के प्रवाह को बढ़ाते है।
गंभारी यह औषधि का उपयोग बुखार के लिए किया जाता है क्योकि यह शरीर के तापमान को नियंत्रित कर स्थिर करती है।
प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने वाला पदार्थ इस औषधि में मौजूद होता है।
बैक्टीरिया को नष्ट करने और बढ़ने से रोकती है।

हेमपुष्पा की खुराक की मात्रा, हेमपुष्पा का कैसे उपयोग करना है | Hempushpa Dosage, How to Use Hempushpa in Hindi

इस औषधि का उपयोग और सेवन खाना खाने के बाद 2 छोटी चम्मच सिरप से लेकर दिन में दो बार पीना है।

हेमपुष्पा के साइड इफेक्ट्स दुष्प्रभाव और नुकसान Side Effects of Hempushpa, Hempushpa Side effects and Bad Results in Hindi

हेमपुष्पा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर चिकित्सक की सलाह जरूर लेवे।  आयुर्वेद चिकित्सा साहित्य में हेमपुष्पा के साइड इफेक्ट्स, दुष्प्रभाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक औषधि है।

hempushpa syrup

हेमपुष्पा के लिए चेतावनी व कुछ सवाल के उत्तर Warning about Hempushpa, Hempushpa Warning in Hindi

1.क्या हेमपुष्पा का उपयोग गर्भवती महिलाये कर सकती है?

उत्तर : – हेमपुष्पा महिलाओ के लिए सुरक्षित औषधि है।

2.क्या अपने शिशु को स्तनपान करने वाली महिला के लिए हेमपुष्पा सुरक्षित है।

उत्तर : – आयुर्वेदिक चिकित्सा साहित्य में इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है तो आपको इसके लिए अपने चिकित्सक या डॉक्टर की सलाह लेनी होगी।

3.क्या हेमपुष्पा का असर पेट पर बुरा होता है ?

उत्तर : – नहीं हेमपुष्पा का पेट पर कोई बुरा असर नहीं होता है।

4.क्या बच्चो को हेमपुष्पा दे सकते है ?

उत्तर : – बच्चो के लिए हेमपुष्पा की स्वीकृति नहीं मिली है।

5.क्या हेमपुष्पा से कोई सुस्ती होती है?

उत्तर : – नहीं हेमपुष्पा से किसी भी प्रकार की सुस्ती नहीं होती है।

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करे

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply