TOP 2 Ton AC in 2022 ⚡️वर्ष 2022 के 5 टॉप 2 टन एयर कंडीशनर

Best 2 Ton AC in India 2022
Spread the love

2 Ton AC Air कंडीशनर कोन सा लेना है और उसके लिए क्या क्या ध्यान में रखना यह बहोत जरुरी है। अगर आपके रूम का साइज 200 से 250 Sq Fit है तो आपको 2 टन का स्प्लिट इन्वर्टर एयर कंडीशनर (2 ton split AC) लेना चाहिए और हमने आपके लिए कुछ खास और भरोसेमंद 2 टन एयर कंडीशनर चुने है जो की आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे। एयर कंडीशनर वही लेना चाहिए जो की आपकी जरूरतों के हिसाब से बिलकुल खरा उतरे। ऐसा ब्रांड चुने जिसकी सर्विसेज बहोत बढ़िया हो उससे अलावा ये भी ख्याल रखना है की जो भी आप एयर कंडीशनर ले रहे है उसका सर्विस सेण्टर आपके शहर में या आपके कसबे, गांव के आसपास है या नहीं। क्योकि आपको एयर कंडीशनर की सर्विसेज भी समय समय पर करनी होती है जिससे आपको कोई परेशानी ना हो।

टॉप 5 2 टन एयर कंडीशनर की सूचि कुछ इस प्रकार है। Top 5 2022 2 Ton Air Conditioner List

  • Hitachi 2 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper EMNG322HCEA Gold)
  • LG 2 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper, 2019 Model, KS-Q24ENXA)
  • Panasonic 2 Ton 3 Star Wi-Fi Twin Cool Inverter Split AC (Copper, PM 2.5 Filter, CS/CU-SU24WKYW)
  • Blue Star 2 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper,IC324YATU)
  • Voltas 2 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper SAC_243V_DZV)
  • Hitachi 2 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper RMRG524HEEA Gold)

हिटाची कंपनी का एयर कंडीशनर 3 स्टार रेटिंग और कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। इस एयर कंडीशनर में आपको 1 साल ओवरआल प्रोडक्ट पर और कॉन्डेसर पर वारंटी मिलती है और कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है। यह एयर कंडीशनर इन्वर्टर तकनीक के साथ आता है जिससे की बिजली की खपत बहोत हद तक काम हो जाती है। इसके अतिरिक्त बहोत से स्पेशल फीचर्स भी मिलते है जैसे की एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial), डस्ट फ़िल्टर (Dust filter) ड्राई मोड (Dehumidifier) और एयर Purifier (Air purifier )। हिटाची ब्रांड गुणवतता और एक भरोसेमंद ब्रांड है जिसमे आपको बेहतर और शानदार सर्विसेज मिलती है।

 

 

प्राइज,फीचर्स और रिव्यु चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

  • LG 2.0 Ton 3 Star AI DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 6-in-1 Cooling, 4 Way Swing, HD Filter with Anti-Virus Protection, 2022 Model, PS-Q24HNXE, White)

LG काफी समय से अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। और LG अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट प्रोडक्ट लाता रहा है। लग का यह एयर कंडीशनर 3 स्टार रेटिंग्स और कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। लग के इस कंडीशनर में आपको ओवरआल प्रोडक्ट पर 1 साल और कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलती है वो भी गैस चार्जिंग के साथ। इस कंडीशनर में आपको हिमालयन कूलिंग भी मिलती है जो की लग का अपना एक शानदार फीचर है। इसके अतिरिक्त आपको बहोत से स्पेशल फीचर भी मिलते है। इन्वर्टर तकनीक होने से बिजली की खपत भी कम होती है। डस्ट फ़िल्टर जो की धूल, धुवा और गन्दी डस्ट से बचता है और मानसून कम्फर्ट,dehumidifier ड्राई मोड , HD फ़िल्टर फीचर्स इस एयर कंडीशनर को बहोत खास बनाते है।

प्राइज,फीचर्स और रिव्यु चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

  • Panasonic 2 Ton 5 Star Wi-Fi Twin-Cool Inverter Split Air Conditioner (Copper, Shield Blu Anti-Corrosion Technology, PM 2.5 Air Purification, 2022 Model, CS/CU-NU24XKYWA, White)

पैनासोनिक का यह एयर कंडीशनर 3 स्टार रेटिंग्स और कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। कॉपर कॉन्डेसर और इन्वर्टर तकनीक के कारण बिजली की खपत भी कम ही होती है। इस एयर कंडीशनर में आपको ओवरआल प्रोडक्ट पर 1 साल और 1+4 साल पीसीबी और कम्प्रेस्सर पर १० साल की वारंटी मिलती है। स्पेशल फीचर्स की इस एयर कंडीशनर में भरमार है। आपको इस एयर कंडीशनर में PM 2.5  फ़िल्टर मिलता है जो की N95 मास्क में बनने वाली सामग्री से बना है जो की छोटे छोटे से कण को भी बहोत अच्छी तरह से फ़िल्टर करता है। इसके अतिरिक्त में और भी स्पेशल फीचर मिलते है जैसे की एंटीबैक्टीरियल Dust Filter, dehumidifier ड्राई मोड।

प्राइज,फीचर्स और रिव्यु चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

  • Blue Star 2 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper,IC324YATU)

ब्लू स्टार का यह एयर कंडीशनर 3 स्टार रेटिंग्स और कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। इसमें आपको 1 साल की ओवरआल प्रोडक्ट और  1 साल की कॉन्डेसर पर वारंटी मिलती है और साथ में ही कम्प्रेसर पर 10 की वारंटी मिलती है। इस एयर कंडीशनर में आपको  dehumidifier ड्राई मोड, डस्ट फ़िल्टर, इन्वर्टर कम्प्रेसर और टर्बो कूलिंग फीचर मिलते है।  टर्बो कूलिंग फीचर बहोत ही कमाल का फीचर है जिसे ऑन करने पर आपका एयर कंडीशनर का फैन स्वत ही चलता है जिससे बहोत ही कूलिंग मिलती है। अन्य फीचर भी बहोत अच्छी तरह से अपना कार्य करते है।

 

प्राइज,फीचर्स और रिव्यु चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

  •  Voltas 2 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper SAC_243V_DZV)

वोल्टास का यह एयर कंडीशनर 3 स्टार रेटिंग्स और कॉपर कॉन्डेसर कोइल के साथ आता है। इसमें आपको 1 साल की ओवरआल प्रोडक्ट और  1 साल की कॉन्डेसर पर वारंटी मिलती है और साथ में ही कम्प्रेसर पर 5 की वारंटी मिलती है। इस एयर कंडीशनर में आपको  dehumidifier ड्राई मोड, डस्ट फ़िल्टर, इन्वर्टर कम्प्रेसर और टर्बो कूलिंग फीचर मिलते है।  टर्बो कूलिंग फीचर बहोत ही कमाल का फीचर है जिसे ऑन करने पर आपका एयर कंडीशनर का फैन स्वत ही चलता है जिससे बहोत ही कूलिंग मिलती है। अन्य फीचर भी बहोत अच्छी तरह से अपना कार्य करते है। वोल्टास स्वदेश एयर कंडीशनर है जिसका निर्माण भारत में ही हुवा है और वोल्टास एक इंडियन कंपनी है।

प्राइज,फीचर्स और रिव्यु चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

हमने आपके लिए टॉप 5 एयर कंडीशनर चुने है इन्हे आप प्रॉपर देखे। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप नोटिफिकेशन बटन जरूर पुश कर दे। ताकि आपको हमारी तरफ से और भी जानकारिया समय पर मिलते रहे।

नीचे दिए गये वीडियो को देखकर भी आप इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply