O General Ac Latest 2022⚡️ इनफार्मेशन अबाउट ओ जनरल एयर कंडीशनर कंपनी22

Spread the love

O GENERAL AC एक जैपनीज़ कंपनी है जो एयर कंडीशनर के मामले में बहुत अच्छे और लॉन्ग लास्टिंग एयर कंडीशनर बनाती है। ओ जनरल के एयर कंडीशनर बहुत ही कूलिंग एफ्फिसिएंट होते है और आपको बहुत अच्छी कूलिंग प्रोवाइड करते है। ओ जनरल AC में आपको विंडोज और स्प्लिट दोनों ही वेरिएंट देखने को मिल जायेंगे। ओ जनरल के एयर कंडीशनर की खासियत उसकी शानदार कूलिंग है हाई एम्बिएंट टेम्प्रेचर में भी इनका कामयाब कम्प्रेस्सर ट्रिप नहीं करता है और आपको मिलती है शानदार कूलिंग। वैसे तो दोस्तों जहा कूलिंग की बात होती है वह पावर कोन्सुम्प्शन की बात करना बेकार है लेकिन ओ जनरल ने लेटेस्ट में हाईएस्ट ISEER रेटिंग (5.56) वाला मॉडल मार्केट में लांच किया है जो आपको पावर सेविंग भी देगा। बेहतर कूलिंग के साथ साथ आपको इस  एयर कंडीशनर में मिलेगी पावर सेविंग। अन्य ब्रांड की तरह ही आपको ओ जनरल के एयर कंडीशनर में मिलेगी पावर सेविंग की गारंटी।  दोस्तों इस लेख में हम आपको ओ जनरल के इस मॉडल के बारे में डिटेल्स में बताएँगे। 

O General 1.5 Ton 5 Star Split Inverter Air Conditioner (ASGG18CETA-B) जनरल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एयर कंडीशनर (ASGG18CETA-B)

ओ जनरल का यह एयर कंडीशनर आपको 1.5 टन की कैपेसिटी और 5 स्टार रेटिंग के साथ मिलता है। इस एयर कंडीशनर में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। वैसे तो ओ जनरल के एयर कंडीशनर कूलिंग के लिए जाने जाते है और पावर कन्सुमिंग होते है लेकिन यह मॉडल आपको 5.56 ISEER के रेटिंग के साथ मिलता है और पावर की बचत करता है। दोस्तों इस लेख में आपको इस मॉडल में यूज़ होने वाली टेक्नोलॉली के बारे में विस्तार से बताएँगे।

O GENERAL AC HIGHEST ISEER

कम्प्रेस्सर (हाइपर ट्रॉपिकल इन्वर्टर कम्प्रेस्सर )

दोस्तों एयर कंडीशनर में सबसे इम्पोर्टेन्ट उसका कम्प्रेस्सर होता है जो मेहनत करके आपको शानदार कूलिंग प्रोवाइड करता है। दोस्तों ओ जनरल के इस मॉडल में आपको हाइपर ट्रॉपिकल इन्वर्टर कम्प्रेस्सर मिलता है जो की एक रोटरी कम्प्रेस्सर है। इस कम्प्रेस्सर की ख़ास बात यह है की ये हाई एम्बिएंट टेम्प्रेचर में भी आपको शानदार कूलिंग देता है। कंपनी का दावा है की अगर यह मॉडल 80% एफ्फिसिएंसी पर चलने पर भी 52 डिग्री हाई एम्बिएंट टेम्प्रेचर में भी आपको शानदार कूलिंग देगा। जो की कमाल की बात है, अगर आप जहा रहते है वह अगर गर्मी ज़्यादा पड़ती है तो फिर आपको ओ जनरल का यह एयर कंडीशनर जरूर कंसीडर कर सकते है। वैसे आपको बता दे की ओ जनरल के एयर कंडीशनर सऊदी अरब में बहुत कामयाब है और आपको पता है ही की सऊदी अरब में कितनी गर्मी पड़ती है इससे आप समझ सकते है की ओ जनरल का यह एयर कंडीशनर आपको गर्मी शानदार कूलिंग 100% देने वाला है।

O GENERAL AC कॉन्डेसर एंड Evaporator कॉइल्स

 दोस्तों ओ जनरल के इस मॉडल में 100% कॉपर का यूज़ किया गया है साथ में ही फिन्स और कॉइल्स पर ब्लू कोटिंग की गयी है जो कोरीजन से बचाती और गैस लीकेज की सम्भावनाओ को भी काम करती है इसके अलावा आपको बेहतर कूलिंग प्रोवाइड करती है।

O GENERAL AC कूलिंग कैपेसिटी

ओ जनरल के इस एयर कंडीशनर में आपको 5280 वाट्स की कूलिंग कैपेसिटी मिलती है। ये एक प्रॉपर 1.5 टन का एयर कंडीशनर है। इस एयर कंडीशनर को आप एक्सपैंड भी कर सकते है जिसकी मैक्सिमम साइड पर 5810 वाट्स की कूलिंग कैपेसिटी मिलती है मतलब इस एयर कंडीशनर को आप 1.66 टन तक भी चला सकते है जो की शानदार है।

O GENERAL AC पावर कंसम्पशन

ओ जनरल का यह एयर कंडीशनर (ASGG18CETA) अगर आप 100% एफिशिएंसी पर चलाएंगे तो आपको पर ऑवर 0.94 यूनिट्स Consume  करेगा वही अगर आप मैक्सिमम एफिशिएंसी पर चलाएंगे तो पर ऑवर 1.04 यूनिट Consume करेगा।  मतलब ये तो पक्का है की इस एयर कंडीशनर में आपको बिजली की बचत जरूर होगी।

पावर कंसम्पशन आपका एयर कंडीशनर कितना करता है निचे दिया हुवा वीडियो जरूर देखे जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे की आपका एयर कडीशनर 1 ऑवर में कितनी बिजली Consume करता है |

O GENERAL AC रेफेरिगेंट गैस

ओ जनरल के इस मॉडल (ASGG18CETA) में आपको R32 रेफरेगेंट गैस मिलेगी जो की एक ग्रीन गैस है। लगभग धीरे सभी एयर कंडीशनर कम्पनिया अपने AC में अब R32 रेफरेगेंट गैस ही यूज़ करती है। R32 गैस ग्लोबल वार्मिंग और ओज़ोन लेयर को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुँचाती है।

O GENERAL AC नॉइज़ लेवल्स

ओ जनरल के एयर कंडीशनर नॉइज़ लेवल के मामले में सुपर साइलेंट होते है। इस कंडीशनर में आपको 28 DB का नॉइज़ लेवल मिलेगा जो की आउटस्टैंडिंग है।

O GENERAL AC वोल्टेज रेंज

ओ जनरल के इस एयर कंडीशनर में आपको 155V-285V की वोल्टेज रेंज मिलती है जो की अन्य ब्रांड के मुकाबले थोड़ी कम है। अगर हम comparison करे अन्य ब्रांड के साथ तो ऊपर की और सर्ज लेवल तो ठीक है लेकिन मिनिमम लेवल पर बहुत काम है क्युकी आप सभी को पता है बहुत से एरिया में पावर 100 वोल्टस के निचे भी चला जाता है। इसीलिए हम आपको सजेस्ट करेंगे की आप इस एयर कंडीशनर के साथ एक अच्छी कंपनी का स्टेबलाइजर जरूर लगाए।

स्टेबलाइजर कोनसा ख़रीदे अपने एयर कंडीशनर के लिए यह लेख पड़े और चुने।

O GENERAL AC एयर फिल्ट्रेशन

ओ जनरल इस एयर कंडीशनर के मॉडल (ASGG18CETA) में आपको मिलेगा PM 2.5 फ़िल्टर और डस्ट फ़िल्टर जो आपको हेअल्थी एंड फ्रेश एयर प्रोवाइड करेंगे। इसके अलावा आपको 18 मीटर लॉन्ग एयर थ्रो मिलेगा जिससे आपको कोनो कोनो में फ्रेश एयर मिलेगा। ओ जनरल के इस एयर कंडिटोनेर में आपको सेल्फ डायग्नोसिस का फीचर भी मिलेगा जो की बहुत शानदार है।

O GENERAL AC वारंटी

ओ जनरल के इस एयर कंडीशनर में आपको 1 साल ओवरऑल प्रोडक्ट पर वही कम्प्रेस्सर पर 10 साल और 5 साल पीसीबी पर वारंटी मिलेगी। पीसीबी पर वारंटी आपको तब ही मिलेगी जब आप इस एयर कंडीशनर को कंपनी से ही इनस्टॉल कराये। इंस्टालेशन चार्जेज डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा फ्री भी किया जाता है और चार्जेज भी एप्लीकेबल होते है तो इस बारे में आपको डिस्ट्रीब्यूटर से क्लियर करना होगा।

O GENERAL AC Price

ओ जनरल के इस एयर कंडीशनर के मॉडल (ASGG18CETA) की प्राइस लोकल मार्किट में आपको 59000 से 60000 के बिच मिलेगी।  यह मॉडल आपको लोकल मार्केट में ही मिल पायेगा अभी यह मॉडल आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर अवेलेबल नहीं है। अगर आप ये मॉडल अपने लिए परचेस करना चाहते है तो फिर आपको डिस्ट्रीब्यूटर से निगोशिएट करके परचेस करना चाहिए। साथ में आपको आप वारंटी टर्म्स को भी अच्छे से समझे।

O GENERAL AC फायदे

ओ जनरल के इस एयर कंडीशनर के मॉडल (ASGG18CETA) में आपको शानदार ISEER रेटिंग्स मिलती है जिससे पावर सेविंग बहुत अच्छी होती है साथ में यह एयर कंडीशनर बहुत अच्छी कूलिंग करता है और अगर कभी पावर 700v तक सर्ज भी हो जाये तब भी आपके एयर कंडीशनर की पीसीबी को कोई खतरा नहीं होता है जो की वाकई में शानदार है।

O GENERAL AC नुकसान कमिया

दोस्तों सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है आफ्टर सेल सर्विस एयर कंडीशनर केसा परफॉर्म करता है। वैसे तो ओ जनरल के एयर कंडीशनर ख़राब होते नहीं है बहुत ही मजबूत और लॉन्ग लास्टिंग होते है लेकिन अगर कोई टेक्निकल इशू आ गया तो फिर दोस्तों आसानी से ठीक नहीं हो पाते है और इसके पार्ट्स भी आसानी से अवेलेबल नहीं हो पाते है ये सबसे बाड़ा ड्राबैक है ओ जनरल एयर कंडीशनर का।  

उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।  पसंद आया हो तो प्लीज इसे ज़्यादा से ज़्यादा अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली मेंबर्स को शेयर करे और नोटिफिकेशन बेल्ल को ऑन करे जिससे आपको हमारे आने वाले भविष्य के सभी लेखो की जानकारी समय समय पर मिलती रहे।


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply