INVERTER AC VS NON INVERTER AC in Hindi कौनसा AC बेस्ट है इन्वर्टर या फिर नॉन इन्वर्टर

inverter ac vs non inverter ac
Spread the love

अगर आप कंफ्यूज है की आपको कौनसा AC खरीदना है INVERTER AC VS NON INVERTER AC ? क्युकी क्या होता है जब भी आप किसी भी शोरूम पर विजिट करते है AC खरीदने के लिए तब सेल्समैन द्वारा आपको इन्वर्टर AC दिखाए जाते है पावर सेविंग्स के लिए और कहा जाता है की ये एयर कंडीशनर्स आपको 40% से 50% तक की पावर सेविंग्स करेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है। क्युकी हमारे देश में टेम्प्रेचर कभी कभी 50 डिग्री एम्बिएंट टेम्प्रेचर से भी ऊपर की और चला जाता है। ऐसे में आपके रूम के लिए कौनसा एक बेस्ट है ये आपको पता होना चाहिए।

दोस्तों हमने ऐसे भी काफी यूजर देखे है जिन्होंने इन्वर्टर एयर कंडीशनर तो परचेस कर लिया है लेकिन बिजली की बचत में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली है और ऊपर से कूलिंग भी प्रॉपर नहीं मिल रही है ऐसा क्यों होता है? क्योकि ये सब निर्भर आपके रूम की साइज और इन्वॉयरमेंट के हिसाब से होता है और साथ में प्राइस का भी काफी फर्क होता है इन्वर्टर AC और नॉन इन्वर्टर AC की प्राइस का ब्रांड टू ब्रांड डिफ़्फेरन्स आता है। इन्वर्टर एयर कंडीशनर 8 से 9 हजार तक नॉन इन्वर्टर से महंगे होते है। इस लेख में इसी बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे जिससे आप ये  डीसाइड कर पाएंगे की आपके रूम के लिए कौनसा एयर कंडीशनर बेस्ट रहेगा। कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।

यह भी पढ़े :- क्या आपके एसीका कँप्रेशर बहुत धीरे स्टार्ट होता है ?

INVERTER AC कब नहीं परचेस करना चाहिए और NON INVERTER AC कब परचेस करना चाहिए In Hindi

दोस्तों अगर आपके रूम पर डायरेक्ट सनलाइट्स आती हो, छत धुप के कारन दिनभर गर्म रहती हो। या फिर विंडोज एयर प्रूफ ना हो। डोर प्रॉपर एयर प्रूफ ना हो। रूम के बिच एक और दरवाजा हो जो खुला ही रहता हो। हीट सोर्स ज़्यादा है जैसे की किचन भी रूम के साथ अटैच्ड है या फिर कंप्यूटर भी रखा हुवा है जिसे आप यूज़ करते है, और साथ ही साथ अगर आप उपयोग दिन में ज़्यादा है तो फिर आपको कोई भी फायदा नहीं होगा इन्वर्टर AC लेने का। फिर भी अगर अपने इन्वर्टर AC ले लिया है तो फिर आपके बिजली के बिल में कोई फर्क नहीं आएगा और कूलिंग में भी आपको कोम्प्रोमाईज़ करना होगा , और वही अगर आपका यूज़ रात में ज़्यादा है और अपने इन्वर्टर AC परचेस कर लिया है तो आपको थोड़ी बेहतर कूलिंग मिलेगी बूत फिर भी पावर सेविंग एक्सपेक्ट नहीं कर सकते कुल मिलाकर आप इन्वर्टर AC से खुश नहीं रहेंगे। वही अगर आप एक नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर लेते है इन कंडीशंस में तो फिर आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी और नॉन इन्वर्टर AC की आपको प्राइस भी कम ही पड़ेगी। 

Inverter AC कब लेना चाहिए ?

दोस्तों अगर आपका रूम ग्राउंड फ्लोर पर है जहा बिलकुल भी सनलाइट्स नहीं आती है छत और दीवारे गर्म नहीं होती है और आपका रूम भी सील्ड है। किसी भी प्रकार की कोई एयर लीकेज नहीं है। कोई हीट सोर्स भी आपके रूम में नहीं है तो फिर ऐसे में आपको एक इन्वर्टर AC चूस करना चाहिए जिससे आपकी पावर सेविंग्स 15% से 25% होगी। क्युकी इन्वर्टर AC का कम्प्रेस्सर वेरिएबल स्पीड में काम करता है जिससे जो भी आप टेम्प्रेचर सेट करते हो उसे एक बार ऐचीव करने के बाद कम्प्रेस्सर की स्पीड कम हो जाती है और उससे आपको स्टेबल कूलिंग के साथ साथ पावर सेविंग्स भी होती है। वही इसी कंडीशन में अगर आप एक नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर परचेस कर लेते है तो आपको कूलिंग तो अच्छी मिलेगी ही लेकिन पावर सेविंग्स का कोई भी बेनिफिट्स नहीं मिलेगा।

Inverter vs Normal Ac में ,नॉन इन्वर्टर (Non Inverter AC) कहा लगाना चाहिए?

दोस्तों अगर लॉबी या फिर दुकान या फिर शोरूम में एयर कंडीशनर लगाना चाह रहे है तो ऐसे में आपको नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर (inverter ac vs non inverter ac) लगाना चाहिए है, क्युकी लॉबी में वेकेंट एरिया रहता है ओपन रहता है वह कूलिंग के लिए नॉन इन्वर्टर Non inverter AC ही बेस्ट रहता है वही अगर आप दुकान या शोरूम पर एयर कंडीशनर लगाना चाह रहे है तब भी आपको नॉन इन्वर्टर AC लेना चाहिए, क्युकी दुकान या शोरूम में ग्राहकों का आना जाना लगातार बना रहता है ऐसे में आपके शोरूम या फिर दुकान का मैं गेट बार बार खुलता है बंद होता है ऐसे में आपको ज़्यादा कूलिंग चाहिए होती है और नॉन इन्वर्टर AC एक स्टेबल और फ़ास्ट कूलिंग देते है और वही आपके लिए बेस्ट रहते है।

Non Inverter Ac Vs Inverter Ac Power Consumption उपयोग के हिसाब से कौन सा AC लेना चाहिए इन्वर्टर या फिर नॉन इन्वर्टर

दोस्तों नोर्मल्ली हमें ये बताया जाता है या फिर हमारे दिमाग में ये होता है की इन्वर्टर AC पावर सेविंग्स करते है इसीलिए हमें इन्वर्टर AC लेना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं आपको एयर कंडीशनर आपके यूसेज व उपयोग के हिसाब से लेना चाहिए।

INVERTER VS NON INVERTER AC ELECTRICITY CONSUMPTION

  1. अगर आपका यूसेज रोजाना केवल 4 से 5 घंटे है तो फिर आपको एक नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर ही लेना चाहिए क्युकी आपको मतलब तो केवल कूलिंग से ही है तो फिर ऐसे में 8 से 10 हजार ज़्यादा क्यों बिगड़े इन्वर्टर AC लेकर।
  2. वही अगर आपका यूसेज 8 से 10 घंटे का है या फिर 10 से 18 घंटे या फिर उससे भी ज़्यादा है तो फिर आपको जरूर इन्वर्टर AC लेना चाहिए। क्युकी अगर आप लगातार एयर कंडीशनर यूज़ करते है और जो भी आप टेम्प्रेचर सेट करते है वो एक टाइम बाद अचीव हो जाता है और फिर बाद में कम्प्रेस्सर की स्पीड भी कम हो जाती है और फिर आपको एक स्टेबल कूलिंग के साथ पावर सेविंग्स भी होती है।

यह भी पढ़े :- क्या है एयर कंडीशनर के टॉप फीचर्स ?

इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर की एयर कंडीशनर की कूलिंग बेस्ट होती है ? Inverter VS Non Inverter Ac Cooling Comparison

इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर दोनों कूलिंग के मामले में एक जैसे ही होते है लेकिन इन्वर्टर एयर कंडीशनर कूलिंग थोड़ी स्लो करता है क्युकी इन्वर्टर एयर कंडीशनर में जो कम्प्रेस्सर होता है वो वेरिएबल स्पीड में चलता है वही नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर में कूलिंग फ़ास्ट होती है क्युकी नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर में फिक्स्ड स्पीड कम्प्रेस्सर होता है जो फिक्स्ड स्पीड पर चलता है और फ़ास्ट कूलिंग देता है। लेकिन इन्वर्टर एयर कंडीशनर शुरुवात में ही कूलिंग थोड़ी स्लो करता है एक बार अपने जो भी टेम्प्रेचर का टारगेट सेट किया है वो अचीव हो जाने के बाद आपको स्टेबल कूलिंग प्रोवाइड करता है।

नीचे दिए गये वीडियो को देखकर भी आप इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

उम्मीद करते है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा।  अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर करे।  आपका एक शेयर हमारे लिए काफी मददगार है।  हमारे आने वाले लेख के पोस्ट्स के नोटिफिकेशन के लिए बेल्ल आइकॉन दबाकर नोटीकेशन जरूर ऑन कर लेवे।

यह भी पढ़े :- AC खरीदते वक्‍त रखें इन 5 बातों का ख्‍याल ?

एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |


Spread the love

You Might Also Like

One Reply to “INVERTER AC VS NON INVERTER AC in Hindi कौनसा AC बेस्ट है इन्वर्टर या फिर नॉन इन्वर्टर”

Leave a Reply