Amstard AC एक ऐसा एयर कंडीशनर है जो आपको Healthy और फ्रेश एयर देता है। इस एयर कंडीशनर को लेने के बाद आपको दूषित और बैक्टीरिया रहित फ्रेश एयर मिलेगी और आप Healthy महसूस करेंगे। एम्सटर्ड AC UK की कंपनी है जो इंडिया में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बनाती है। कमाल की बात तो ये है की इस एयर कंडीशनर को इंडियन मेडिकल अकादमी ने भी रेकमंड किया है, क्युकी इस एयर कंडीशनर का एयर फिल्ट्रेशन कमाल का है जो बैक्टीरिया और वायरस को पूरी तरह से किल कर देता है। इसीलिए इस एयर कंडीशनर को डॉक्टर एयर कंडीशनर भी कहा जाता है और साथ ही आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मार्किट में मौजूदा ब्रांड्स के मुकाबले कम प्राइस में एयर कंडीशनर उपलब्ध कराता है। इस लेख को दोस्तों अंत तक पढ़िए जिससे इस एयर कडीशनर के फीचर्स और टेक्नोलॉजी के बारे में आपको पूरी जानकारी हो सके।
दोस्तों हम जिस मॉडल के बारे में आपको बताने जा रहे है वो एयर कंडीशनर 1.5 टन 3 स्टार रेटिंग्स के साथ आपको मिलता है यह एक इन्वर्टर एयर कंडीशनर है जिसमे आपको बिजली की बचत 25% तक होगी। कम्पनीज का तो यह दावा रहता है की बिजली की खपत 35% तक होगी लेकिन प्रॅक्टिकॅली ऐसा होता नहीं है।
आपको Amstard एयर कंडीशनर कब परचेस करना चाहिए ?
अगर आपके रूम की साइज 170-180 स्क्वायर फिट है तो फिर आपके लिए यह एयर कंडिशर एक बेहतरीन विकल्प है, साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है की आपके रूम में कही एयर लीकेज तो नहीं है ? या फिर आपके रूम में कही डायरेक्ट सनलाइट तो नहीं पड़ती है, क्युकी डायरेक्ट सनलाइट का आना या फिर एयर लीकेज होने पर आपको एक नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर चुनना चाहिए। लेकिन यह एयर कंडीशनर एक इन्वर्टर एयर कंडीशनर है। डायरेक्ट सनलाइट होने पर रूम का टेम्परेचर ज़्यादा हो जाता है और एयर लीकेज होने पर ज़्यादा कूलिंग की ज़रूरत होती है जिससे आपको बेटर एयर कंडीशनिंग का एक्सपीरिएंस हो सके। इस कंडीशन में आपको एक नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर लेना चाहिए। अगर आपके रूम में एयर लीकेज नहीं है और ना ही डायरेक्ट सनलाइट पड़ती हो तो फिर एम्सटर्ड का यह एयर कंडीशनर आपके लिए बिलकुल सही विकल्प है।
यह भी पढ़े :- क्या है एयर कंडीशनर के टॉप फीचर्स
एम्सटर्ड एयर कंडीशनर के फीचर्स एंड टेक्नोलॉजीज। Amstard AC Features And Technologies In Hindi
Model Name | Amstrad 1.5 Ton 3 Star Split Inverter Air Conditioner (AM193Dr) |
Compressor | Rotary Compressor COOLING AT 60˚C AMBIENT TEMPERATURE |
Cooling Capacity | 5150 |
ISEER Rating | 3.55 |
Annual Power Consumption | 1123.77 |
Noise Levels | 47 DB Maximum |
Condenser Coil | 100% Copper Condenser Coil |
Refrigerant Gas | R32 |
Warranty | 5 Year Overall Product and 10 Year Compressor |
Special Features |
PM2.5 AIR FILTERATION,ANTI-BACTERIAL LYSOZYME FILTERATION,ANTI-MOSQUITO PROPERTIES, WIFI ENABLED, HEAVY DUTY AIR CONDITIOER, GOLDEN FIN COATING IDU & ODU UNITS,RECOMMENDED BY INDIAN MEDICAL ACADEMY FOR PREVENTIVE HEALTH |
Stabilizer Free Operation |
130-270 Watts |
Amstard AC कम्प्रेस्सर
एयर कंडीशनर में सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट उसका हार्ट याने की कम्प्रेस्सर होता है। एम्सटर्ड के इस एयर कडीशनर में आपको रोटरी कम्प्रेस्सर मिलता है जो की वेरिएबल स्पीड में काम करेगा। आप जो भी टेम्प्रेचर सेट करते है उसे पूरा करने के बाद आपको स्टेबल कूलिंग प्रोवाइड करता है और इससे आपको बिजली की बचत भी होगी। एम्सटर्ड कंपनी का दवा है की 60 डिग्री एम्बिएंट टेम्प्रेचर में भी इनका कम्प्रेस्सर ट्रिप नहीं करेगा। लेकिन हम हमारे इंडिया देश का टेम्प्रेचर की बात करे तो मैक्सिमम 45-48 एम्बिएंट रहता है ऐसे में एम्सटर्ड का एयर कंडीशनर आपको बेहतर कूलिंग प्रोवाइड करेगा।
Amstard AC कूलिंग कैपेसिटी एंड Iseer रेटिंग्स
इस एयर कंडीशनर में आपको 5150 की कूलिंग कैपेसिटी मिलेगी और इस मॉडल की ISEER रेटिंग्स आपको 3.55 मिलेगी। जिसका एनुअल पावर कोन्सुम्प्शन 1123.77 यूनिट्स है।
Amstard AC Noise Level नोइस लेवल
इस एयर कंडीशनर का नॉइस लेवल आपको मैक्सिमम साइड पर 47 DB मिलेगा। जब कभी आप एयर कंडीशनर को स्टार्ट करेंगे तब वो शुरुवात में 100% एफिशिएंसी पर काम करेगा कूलिंग के लिए तब आपको मैक्सिमम 47 DB नॉइस लेवल्स मिलेगा। जैसे जैसे कूलिंग स्टेबल होती जाएगी नॉइस लेवल भी कम होता जायेगा।
ईवापोरेटर एंड कॉन्डेसर कॉइल्स
दोस्तों एम्सटर्ड ने कूलिंग कॉइल्स एंड कॉन्डेसर कॉइल्स में 100% कॉपर का यूज़ किया है जो बहुत ही बढ़िया और शानदार है इससे मेन्टेन्स बहुत कम रहता है और आपको शानदार कूलिंग मिलती है। इंडोर और आउटडोर यूनिट्स के फिन्स में गोल्डन कोटिंग भी की गयी है जिससे इस कंडीशनर की लाइफ बढ़ती है साथ में ही Corrosion से भी है। अगर आपका घर नाले के किनारे पर है तो फिर गोल्डन फिन कोटिंग गैस लीकेज की सम्भावनाओ को भी बहुत हद तक कम करती है।
यह भी पढ़े :- क्या आपके एसीका कँप्रेशर बहुत धीरे स्टार्ट होता है ?
एम्सटर्ड एयर कंडीशनर रेफ्रिजरेंट गैस
एम्सटर्ड एयर कंडीशनर के इस 1.5 टन के एयर कंडीशनर में आपको R32 गैस मिलेगी जो की एक ग्रीन गैस है। R32 गैस एन्वॉयरमेंट एक फ्रेंडली है जो की किसी भी प्रकार का ग्लोबल वार्मिंग और ओज़ोन लेयर को कोई भी नुक्सान नहीं पहुँचती है और बेटर कूलिंग प्रोवाइड करती है और इसे हैंडल करना भी आसान है।
Amstard AC PM2.5 एयर फिल्ट्रेशन एंड ANTI-BACTERIAL LYSOZYME FILTERATION:-
इस एयर कंडीशनर में आपको PM 2.5 फ़िल्टर मिलता है जो की छोटे से छोटे वायरस के कणों को फ़िल्टर कर आपको वायरस और बैक्टीरिया रहित फ्रेश एयर प्रोवाइड करता है। यह हमारी हेल्थ के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है। PM 2.5 एयर फिल्ट्रेशन एक ऐसा एयर पूरिफिएर है जो की ये गारंटी देता है की आपके हेल्थ के रिलेटेड कोई भी दिक्कत आपको नहीं रहने वाली है। एक बेस्ट टेक्नोलॉजी है जो की बहुत जरूरी है। आप सभी को पता है की हमारे बिच में कोरोनावायरस अभी मौजूद है जो की काफी खतरनाक वायरस है। लेकिन बात ये है की PM 2.5 फ़िल्टर N95 मास्क में यूज़ होने वाले मटेरियल से बना है जो की कोरोनावायरस से भी छोटे से छोटे कणों को फ़िल्टर करता है। इसीलिए तो इंडियन मेडिकल अकादमी ने भी इस एयर कंडीशनर को रेकमंड किया है। इस एयर कंडीशनर में आपको एंटी बैक्टीरियल एंड LYSOZYME फ़िल्टर भी मिलता है जो फ्रेश एयर अवेलेबल करता है।
Amstard AC MOSQUITO प्रॉपर्टीज एंड हैवी ड्यूटी एयर कंडीशनर :-
दोस्तों इस एयर कंडीशनर में आपको एक और कमाल का फीचर मिलता है जो की हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही जरूरी है। इस कडीशनर में इनबिल्ड एक ऐसा डिवाइस लगा हुवा होता है जो की साउंड प्रोडक्ट करता है जो इंसानो को तो नहीं सुनाई देता है लेकिन मछरो और कीड़े मकोड़ो को सुनाई देता है जिसके कारण ये आस पास नहीं आते और आपका रूम सुरक्षित रहता है। एम्सटर्ड एयर कंडीशनर इन्ही कमाल के फीचर्स के कारण डॉक्टर एयर कंडीशनर कहलता है। इस एयर कंडीशनर को हैवी ड्यूटी एयर कंडीशनर भी कहा जाता है क्युकी यह एयर कंडीशनर आपको बेहतर कूलिंग और पावर सेविंग्स देता है और परफॉरमेंस के मामले में भी किसी से कम नहीं है।
WIFI इनेबल्ड :-
यह एयर कंडीशनर एक WIFI इनेबल्ड एयर कंडीशनर है जिससे आप अपने एयर कंडीशनर का कण्ट्रोल अपने मोबाइल पर ले सकते है। आपके घर में WIFI कनेक्शन होना चाहिए उसके बाद आपको एम्सटर्ड की APP डाउनलोड करना है और कनेक्ट करना है उसके बाद आप एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अनुभव करेंगे। जिसमे वौइस् कण्ट्रोल, गूगल विथ अलेक्सा असिस्टेंट जैसे गजब के फीचर्स का आनंद ले पाएंगे।
Stabilizer फ्री ऑपरेशन in Amstard AC :-
इस एयर कंडीशनर में आपको इनबिल्ड स्टेबलाइजर मिलता है जिसकी वोल्टेज रेंज आपको 130 वाट्स से लेकर 270 वाट्स मिलती है। अगर आपके एरिया में इस बिच में ही पावर ऊपर निचे होता है तो फिर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है लेकिन अगर इससे ज़्यादा पावर ऊपर निचे होता है तो फिर आपको एक अच्छी कंपनी का स्टेबलाइजर जरूर लेना चाहिए। स्टेबलाइजर आपको कोनसा लेना चाहिए और साथ में टॉप स्टेबलाइजर आपके एयर कंडीशनर के लिए कोनसे रहेंगे इस पर आलरेडी हम हमारे ऑफिसियल चैनल डीलफिक्सकरो पर देख सकते है।
एम्सटर्ड एयर कंडीशनर वारंटी :-
इस एयर कंडीशनर में आपको ५ साल ओवरआल प्रोडक्ट पर जिसमे पहले एक साल तो फुल वारंटी रहेगी उसके बाद आपको मेकेनिक सर्विसेज पर और 4 साल मिलती है। जैसे की मान लीजिये आपके एयर कंडीशनर में अगर कोई प्रॉब्लम है जैसे की गैस लीकेज हो गयी है यूज़ दोबारा रिफिल कराना है तो आपको गैस के चार्जेज पे करने होंगे मेकेनिक के चार्जेज आपको नहीं लगेंगे। इसके आपका आपको कम्प्रेस्सर पर 10 की वारंटी मिलती है।
Amstard AC Pros & Cons In Hindi | एम्सटर्ड डॉक्टर एयर कंडीशनर की कमिया और फायदे।
वैसे तो एम्सटर्ड एयर कंडीशनर में ऐसे कोई कमिया नजर नहीं आती प्राइस के हिसाब से एक बेस्ट एयर कंडीशनर है जिसमे आपको एयर फिल्ट्रेशन और टेक्नोलॉजीज मिलती है और साथ में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलते है जैसे की WIFI इनेबल्ड, 100% कॉपर, फ्री स्टॅब्लिज़ेर ऑपरेशन। लेकिन एक कमी दिखाई देती है वो है पीसीबी पर कोई भी वारंटी नहीं होना अगर वो भी मिल जाती तो कोई कमी आपको देखने को नहीं मिलती। लेकिन ये कोई इतना बड़ा रीज़न नहीं है इसे नहीं परचेस करने का। इसे आप जरूर परचेस कर सकते है जो अपने सेगमेंट का बजट फ्रेंडली एंड फीचर एंड टेक्नोलॉजी वाइज एक बेस्ट प्रोडक्ट है।
एम्सटर्ड एयर कंडीशनर की प्राइस और फीचेर्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
उम्मीद करते है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर करे। आपका एक शेयर हमारे लिए काफी मददगार है। हमारे आने वाले लेख के पोस्ट्स के नोटिफिकेशन के लिए बेल्ल आइकॉन दबाकर नोटीकेशन जरूर ऑन कर लेवे।
एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है