Features of Air Conditioning System ⚡️ क्या है एयर कंडीशनर के टॉप फीचर्स ?

features of air conditioning system
Spread the love

(Features of Air conditioning system) एयर कंडीशनर  की ठंडी हवा गर्मी से राहत दिलाती है और आजकल टॉप ब्रांड्स एयर कंडीशनर बहोत ही बढ़िया और गुणवान होते है। हर एक ब्रांड में कुछ ख़ास बात होती है और वो ख़ास बात होती है एयर कंडीशनर के फीचर्स (Air- Conditioners Common Top features )। आपके एयर कंडीशनर के रिमोट में आने वाले कुछ बहोत ही मेजर फीचर्स होते है (best air conditioner features)अगर आपको उसकी सही जानकारी होती है तो आप पूरी तरह से आनंद ले सकते है। साधारण तोर पर उपभोक्ता एयर कंडीशनर तो परचेस कर लेते है लेकिन उन्हें फीचर्स के बारे में ठीक से जानकारी ही नहीं होती है। जब भी किसी भी शॉप एयर कंडीशनर परचेस करने जाते है तब सेल्समैन द्वारा उन्हें फीचर बताये जाते है तब वो बस केवल सुन लेते है लेकिन उन फीचर्स को कैसे यूज़ करना होता है वो उन्हें ठीक से पता नहीं होता है और तो और नाम पता होता है लेकिन ठीक से मीनिंग बिल्कुल पता नहीं होता है। इन सब बातो को ध्यान रखते हुवे हमने कुछ ख़ास फीचर्स आपके लिए चुने है जो लगभग हर एयर कंडीशनर में ही होते ही है। आप जब भी अपने रूम के लिए एयर कंडीशनर परचेस करे तब फीचर्स का पता होना बहोत जरुरी है।

  • रिमोट कण्ट्रोल विथ लाइट नाईट स्लीप मोड Remote Control with night light function, Sleeping Mode
  • इन्वर्टर टेक्नोलॉजी Inverter Technology
  • एनर्जी रेटिंग्स Energy A rating
  • डस्ट फ़िल्टर  Dust Filter
  • एंटीबैक्टीरियल फिल्टर्स Antibacterial Filters
  • Dehumidifier, Dry Mode
  • Wifi Control
  • PM 2.5 Filter 
  • ऑटो अड्जस्टेबल Auto Adjustable, Cool Mode
  • फैन मोड Fan Mode
  • टर्बो मोड Turbo Mode
  • हीट मोड Heat Mode
  • एको मोड Eco Mode

 

  • रिमोट कण्ट्रोल विथ लाइट नाईट स्लीप मोड Remote Control with night light function, Sleeping Mode (features of air conditioning system)

रिमोट कण्ट्रोल से एयर कंडीशनर को ऑपरेट किया जाता है। आसानी से एयर-कंडीशनर काFeatures of Air Conditioning System उपयोग करने के लिए, आपको रिमोट कंट्रोल पर प्रत्येक बटन के कार्यों के बारे में पता होना चाहिए। जैसे की एयर कंडीशनर को कैसे ऑन करना है कैसे ऑफ करना है।  वैसे ही रिमोट कण्ट्रोल में स्लीप मोड ऑप्शन होता है उसे आपको प्रेस करना होता है। ये एक ऐसा फीचर है जो की आपके सोने के बाद आपके द्वारा सेट किये टेम्प्रेचर को नियंत्रित करता है जैसे की आपके आसपास का जो भी टेम्प्रेचर उसे मैनेज करता है। यह फीचर बिजली खपत को भी काम करता है।

  • इन्वर्टर टेक्नोलॉजी (AC with inverter Technology)

इन्वर्टर नाम से बहोत से लोग ये समझ लेते है की एयर कंडीशनर बिजली चली जाने पर इन्वर्टर पर चलते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।  इन्वर्टर  एयर कंडिटोनेर एक तकनीक है जो की एयर के तापमान को आपके द्वारा सेट किये गए अनुसार नियंत्रित करती है और बिजली की खपत को भी काफी हद तक कम करती है। उदाहरण के तोर पर मान लीजिये की अगर अपने एयर कंडीशनर के तापमान को 22% डिग्री पर सेट कर दिया है और अगर आपका कमरे का तापमान कुछ देर बाद बिलकुल 22% हो गया है ऐसे में आपका एयर कंडीशनर बंद हो जाता है और जैसे ही तापमान वापस बढ़ेगा फिर तो फिर आपका एयर कंडीशनर चालू हो जायेगा ऐसे में आपके बिजली की खपत बढ़ जाएगी। इसी तरह साधारण एयर कंडीशनर काम करता है।  लेकिन इन्वर्टर एयर कंडीशनर में ऐसा नहीं होता है।  इन्वर्टर एयर कंडीशनर बार बार बंद चालू नहीं होता है वो कंफ्रेसर को लगातार चालू रखता है और तापमान को नियंत्रित रखता है।  ऐसे में आपके बिजली की खपत कम होती है। कम्प्रेसर लगातार चालू रहने से तापमान बिलकुल नियंत्रित रहता है और कम्प्रेसर अपनी जरुरत अनुसार ही बिजली की खपत करता है याने की अगर तापमान स्टेबल है तो पावर की खपत भी काम ही होगी।

Inverter AC की कीमत भी साधारण एयर कंडीशनर से ज़्यादा होती है  अगर आपका साधारण एयर कंडिटोनेर 25000 से  30000 का है तो फिर इन्वर्टर एयर कन्डीशनर की कीमत में 30 से 40% अधिक होगी ही।

  • एनर्जी रेटिंग्स Energy A rating

नोर्मल्ली सभी स्टार रेटिंग्स का गलत मतलब समज लेते है जैसे की जीतने ज़्यादा स्टार रेटिंग्स काFeatures of Air Conditioning System एयर कंडीशनर होगा उतनी ही ज़्यादा अच्छी ठंडी हवा देगा या पावरफुल होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल ही नहीं है।  स्टार रेटिंग्स का सीधा मतलब होता है जैसे की जीतने कम स्टार रेटिंग्स वाला है उतना ही वो ज़्यादा बिजली की खपत करेगा और अगर अपने ज़्यादा स्टार रेटिंग्स वाला एयर कंडीशनर लिया है तो कम बिजली की खपत करेगा।  साधारणतय कम स्टार रेटिंग्स वाला एयर कंडीशनर अगर आप पुरे दिन उपयोग में ला रहे है तो 100 Rs के आसपास की बिजली खपत करेगा और वही 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर केवल 60 Rs के आसपास की बिजली खपत करेगा।  जैसा आपका उपयोग है उस अनुसार बिजली की खपत होगी।  वही रेटिंग्स के अनुसार इनकी कीमतों में भी कम ज़्यादा होता है।  कम स्टार रेटिंग्स वाले एयर कंडीशनर ज़्यादा स्टार रेटिंग्स वाले एयर कन्डीशनर के मुकाबले थोड़े सस्ते होते है।

अगर आप दिन में 5 से 8 घंटे एयर कंडीशनर का इस्तमाल करते है तो आपको 3 स्टार रेटिंग्स वाला एयर कंडिटिनेर खरीदना चाहिए। और अगर आपका इससे ज्यादा उपयोग है तो आपको 5 स्टार रेटिंग्स वाला एयर कंडीशनर ही खरीदना चाहिए।

  • डस्ट फ़िल्टर (what is dust filter in ac)

डस्ट फ़िल्टर का उपयोग कठोर प्रदुषण जैसे की धूल, धुआँ,धूल की परत को हटाने के लिएFeatures of Air Conditioning System होता है। ताकि आपको फ्रेश एयर मिल सक।  डस्ट फ़िल्टर दूषित हवा,धुआँ और गन्दगी को आप तक पहुंचने से रोकता है और फ्रेश और तजि ठंडी हवा आपको देता है।

  • एंटीबैक्टीरियल फिल्टर्स Antibacterial AC Filters

जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है की एंटी बैक्टिरीअल फ़िल्टर हमें दूषित बैक्टीरिया और हानिकारक हवा से बचता है। और आपके रूम को एकदम फ्रेश कर देता है। अच्छी और बिलकुल शुद्ध हवा से आपके रूम का वातावरण काफी बढ़िया हो जाता है।

  • Dehumidifier, Dry Mode in AC

ड्राई एक बहोत ही उपयोगी फीचर है जिसका उपयोग केवल ठन्डे और नमी वाले मौसम होता है जैसे की बारिश के दिन। क्योकि बारिश के दिनों में नमी का स्तर थोड़ा अधिक होता है जिससेआपके कमरे का तापमान ठंडा और शुष्क रहता है । ड्राई मोड में एयर-कंडीशनर इनडोर वायु से नमी को हटाकर एक dehumidifier की तरह वर्क करता है।

  •  Wifi Control ( WIFI AC Remote)

अगर आपके एयर कंडीशनर में WIFI कण्ट्रोल फीचर है तो साथ में आपके घर पर WIFI कनेक्शन है तो आप  एक एप्लीकेशन की मदद से अपने स्मार्टफोन या फिर टेबलेट को कनेक्ट करके पुरे एयर कंडीशनर का कण्ट्रोल ले सकते है ऐसा आप घर और ऑफिस दोनों में कर सकते है। मोबाइल डिवाइस से सभी एयर कंडीशनर के फीचर्स को आसानी से नियंत्रित कर सकते है।

  • PM 2.5 Filter in AC

पीएम 2.5 फिल्टर इस फीचर को इस नाम से इसलिए जाना जाता है क्युकी प्रदुषण को २.५ मिमी से कम होने पर ही सुरक्षित माना जाता है। पीएम 2.5 फिल्टर को N95 में यूज़ होने वाली सामग्री से बनाया जाता है छोटे से छोटे कण को भी फ़िल्टर करता है।  कोरोनोवायरस  के कण से भी छोटे वायरस के कण को भी फ़िल्टर करता है। यह फ़िल्टर तकनीक बहोत बढ़िया है।

  • ऑटो अड्जस्टेबल Auto Adjustable, Cool Mode in AC

ओटोअड्जस्टेबले, ऑटो मोड और कूल मोड एक ही तरह से काम करते है। आपके एयरCool Mode in AC कडीशनर के रिमोट कण्ट्रोल से आप एक तापमान को सेट कर सकते ह।  इसे बनाये रखने के लिए इन्वर्टर कम्प्रेस्सर काम करता है इससे बिजली खपत भी बहोत कम होती है। ऑटो मोड और कूल मोड लगभग सभी एयर कंडीशनर में होता है।

  • फैन मोड Fan Mode in AC

अगर आप अपने एयर कंडीशनर को केवल फैन मोड में ही चला रहे है तो आपकी बिजली की खपत बच जाएगी क्युकी फैन मोड में केवल फैन की हवा देगा अगर मौसम ठंडा है और कूलिंग की जरुरत नहीं है तो आप फैन मोड पर भी एयर कंडीशनर को चला सकते है ऐसा करने से कम्प्रेस्सर बंद हो जायेगा जिससे बहोत कम पावर ही यूज़ होगा।

  • टर्बो मोड Turbo Mode in AC ( Features of air conditioning system)

आपके एयर कंडीशनर के रिमोट में टर्बो फीचर होता है आपको टर्बो बटन जब तक दबाकरTurbo Mode in AC रखना होगा जब तक रिमोट कण्ट्रोल के डिस्प्ले टर्बो इंडिकेटर दिखने तक टर्बो बटन दबाये रखे। अब आपके एयर कंडीशनर का फंखे,फैन की गति आटोमेटिक चलती रहेगी जिससे कमरे का तापमान आसानी से समायोजित Manage हो जाता है। 

  • हीट मोड Heat Mode in AC (Features of air conditioning system)

हीटिंग मोड एयर कंडीशनर में आपके रूम के एरिया को गर्म कर सकता है।  अगर आप लगभगHeat Mode in AC 5 मिनट तक हीटिंग मोड चालू रखते है तब कंडीशनर के पंखे कम नहीं करते है इससे आपके रूम का वातावरण गरम हो जाता है।

  • एको मोड Eco Mode in AC (Features of Air Conditioning System)

इकॉनमी,इको मोड आपके एयर कंडीशनर को धीमा चलता है और कॉन्डेसर से दबाव, प्रेशर काम करता है। इससे बिजली की खपत भी काम होती है आपको पर्याप्त मात्रा में कूलनेस मिलती है और पावर भी काम यूज़ होता है।

 

 

नीचे दिए गये वीडियो को देखकर भी आप इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है | (Features of Air Conditioning System )

 

एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |


Spread the love

You Might Also Like

One Reply to “Features of Air Conditioning System ⚡️ क्या है एयर कंडीशनर के टॉप फीचर्स ?”

Leave a Reply