दोस्तों नए साल 2022 में LG ने अपने नए एयर कंडीशनर के मॉडल सबसे पहले मार्किट में लांच कर दिए है । वैसे दोस्तों आपको ये जानना जरूरी है की LG एयर कंडीशनर और अन्य LG के प्रोडक्ट जैसे वाशिंग मशीन,फ्रिज और अन्य सारे प्रोडक्ट इंडिया में Manufacture होते है। इंडिया में LG का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ग्रेट नॉएडा में है और सभी प्रोडक्ट्स आपको मेड इन इंडिया ही मिलते है। LG ने अपने नए मॉडल्स में क्या क्या बदलाव किया है और क्या नयी टेक्नोलॉजीज लेकर आया है इस लेख में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
LG की नयी टेक्नोलॉजीज एयर कंडीशनर में। LG Air conditioner new Features and technologies in Hindi
दोस्तों अगर नहीं पता तो आपको बता देते है LG ने नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर बनाना बंद कर दिया है अब आपको LG में केवल इन्वर्टर एयर कंडीशनर ही मिलेंगे। इन्वर्टर एयर कंडीशनर में आपको स्प्लिट और विंडोज दोनों विकल्प मिलेंगे। LG के एयर कंडीशनर अपने परफॉरमेंस के साथ साथ गुड लुक्स के लिए भी जाने जाते है। LG हर साल अपने प्रोडक्ट्स में कुछ नया लेकर जरूर आता है और इस लेख में आपको यही बताएँगे की इस साल क्या नयी टेक्नोलॉजीज लेकर आ रहा है।
6 in 1 Super Convertible Modes in 2022 LG Air Conditioner Models | 6 इन 1 कनवर्टिबल मोड्स
दोस्तों LG के 2020 के मॉडल्स में आपको 4 इन 1 कनवर्टिबल मोड्स टेक्नोलॉजीज थी और 2021 में LG ने इसे अपडेट कर 5 इन 1 कनवर्टिबल मोड्स किया और इस साल 2022 में 6 इन 1 कनवर्टिबल मोड्स टेक्नोलॉजीज को इंट्रोडस किया है। आप एयर कंडीशनर को अलग अलग मोड्स पर चलकर पावर सेविंग कर सकते है और अपने जरुरत अनुसार एयर कंडीशनर की कूलिंग कैपेसिटी को इनक्रीस भी कर सकते है मतलब आप एयर कंडीशनर को उसकी क्षमता से ज्यादा यूज़ कर सकते है। इसे आप ऐसे समाज सकते है की जैसे आपका एयर कंडीशनर 1.5 टन का है तो आप यूज़ 1.6 में भी स्ट्रेच कर सक सकते है। निचे आपको हर मोड्स के नाम और कैपेसिटी % की इनफार्मेशन इमेज के माध्यम से दी गयी गयी है जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे।
Latest LG Ac 2022 Model new features in Hindi
LG ने अपने 2022 एयर कंडीशनर में 4 वे एयर स्विंग का फीचर दिया है जिससे आपका ये नया एयर कंडीशनर UP एंड डाउन एंड लेफ्ट एंड राइट एयर फ्लो को रोटेट करेगा जिससे आपके रूम के चारो कोनो में कूलिंग होगी। इस फीचर्स के साथ साथ 15 मीटर लम्बा एयर थ्रो का फीचर भी दिया जिससे एयर 15 तक ट्रेवल करेगी जिससे आपके रूम में कूलिंग जल्दी होगी और एक शानदार फ्रेश कूल एयर का एक्सपीरिएंस होगा ।
दोस्तों LG ने अपने 2022 के नए एयर कंडीशनर के सभी मॉडल्स के फीचर्स की इनफार्मेशन निचे लेख में दी गयी है। LG 2022 Air conditioner Models Feature and Specification details below
LG AC 2022 Models Name | Price & Features |
LG 1 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 6-in-1 Cooling, HD Filter with anti-virus protection, 2022 Model, PS-Q13YNZE, White) | |
LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 6-in-1 Cooling, 4 Way Swing, HD Filter with Anti-Virus Protection, 2022 Model, PS-Q19FNZF, White) | |
LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 6-in-1 Cooling, 4 Way Swing, HD Filter with Anti-Virus Protection, 2022 Model, PS-Q20SNZE, White) | |
LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 6-in-1 Cooling, HD Filter with Anti-Virus Protection, 2022 Model, PS-Q19WNZE, White) | |
LG 1.5 Ton 2 Star DUAL Inverter Split AC (Copper, Convertible 4-in-1 Cooling, HD Filter, 2022 Model, PS-Q18ZNVE, White) | |
LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 6-in-1 Cooling, HD Filter with Anti-Virus Protection, 2022 Model, PS-Q19YNZE, White) | |
LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Wi-Fi Split AC (Copper, Super Convertible 6-in-1 Cooling, 4 Way Swing, Anti Allergic Filter, 2022 Model, PS-Q19SWZF, White) | |
LG 1.5 Ton 4 Star DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 5-in-1 Cooling, HD Filter with Anti-Virus Protection, 2022 Model, PS-Q19RNYE, White) | |
LG 1.5 Ton 3 Star Hot & Cold DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 5-in-1 Cooling, 4 Way Swing & Anti Allergic Filter, 2022 Model, PS-H19VNXF, White) | |
LG 2.0 Ton 3 Star AI DUAL Inverter Split AC (Copper, Super Convertible 6-in-1 Cooling, 4 Way Swing, HD Filter with Anti-Virus Protection, 2022 Model, PS-Q24HNXE, White) |
एसी से रिलेटेड और वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |
इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते है |