BEST TOP LOAD WASHING MACHINE FOR LARGE FAMILY IN HINDI

Spread the love

दोस्तों अगर आप अपने लिए एक वाशिंग मशीन (BEST TOP LOAD WASHING MACHINE) लेने का प्लान कर रहे है और कंफ्यूज है की आपको कोनसी वाशिंग मशीन लेना चाहिए तो दोस्तों इस लेख को अंत तक पड़े जिससे आपके सरे Doubts क्लियर हो जायेंगे और अपने लिए एक बेस्ट वाशिंग मशीन का चुनाव आसानी से कर पाएंगे। वाशिंग मशीन लेते समय हमें ये पता नहीं होता है की हमें कोनसी लेनी चाहिए जैसे की सेमि आटोमेटिक ले या फिर फुल आटोमेटिक ? कितने साइज की वाशिंग मशीन लेना चाहिए जैसे की 6 किलो,7 किलो या फिर 8 किलो ? कोनसे ब्रांड की वाशिंग मशीन लेना चाहिए? यदि आटोमेटिक वाशिंग लेना चाहते है तो कौन से फीचर होने चाहिए ?

वॉशिंग मशीन लेते समय बजट कैसे करे ?

एक वाशिंग मशीन लेने से पहले आपको ये समझना होगा की आपका बजट क्या है और कितने रुपये की वाशिंग मशीन अपने लिए लेना चाहते है? मार्केट में आपको वाशिंग मशीन के 3 तरह के ऑप्शन्स मिल जायेंगे।

1 सेमि ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन आपको मार्केट में 6000 से लेकर 20000 तक देखने को मिल जाएँगी।

2 टॉप लोड वाशिंग मशीन आपको मार्केट में 14000 से लेकर 40000 तक देखने को मिल जाएँगी।

3 फ्रंट लोड वाशिंग मशीन आपको मार्केट में 25000 से लेकर 150000 तक देखने को मिल जाएँगी।

अब आपको ये पता हो गया है कितने बजट में वाशिंग मशीन कोनसे फीचर्स के साथ बाजार में मिल रही है। मान लीजिये आपका बजट 10000 तो फिर आपको एक सेमि आटोमेटिक मशीन लेना चाहिए। वही अगर आपका बजट 14000 से 20000 है तो आप एक टॉप लोड मशीन ले सकते है और वही अगर आपका बजट 25000 से ज़्यादा है तो आप फ्रंट लोड वाशिंग मशीन अपने लिए ले सकते है

टाइप ऑफ़ वाशिंग मशीन (वॉशिंग मशीन के प्रकार)

यदि आपको बजट का कोई दिक्कत नहीं है और आप ये डीसाइड नहीं कर पा रहे है की टॉप लोड वाशिंग मशीन ले या फिर फ्रंट लोड ? तो फिर दोस्तों आपको टाइप ऑफ़ वाशिंग मशीन को जानना जरुरी है। नोर्मल्ली दोस्तों घर में दो तरह की वाशिंग मशीन यूज़ होती है जैसे की सेमि आटोमेटिक एंड आटोमेटिक।  आटोमेटिक में आपको २ तरह की वाशिंग मशीन देखने को मिलती है टॉप लोड एंड फ्रंट लोड।

आटोमेटिक वाशिंग मशीन क्या होती है ?

 जैसा की हमें नाम से ही पता चलता है की ये वाशिंग मशीन फुल्ली आटोमेटिक होती है। इस वाशिंग मशीन में आप आपको जो भी कपडे वाश करने है वो डाले और फिर वाश प्रोग्राम को सलेक्ट कर लेवे और फिर आपके कपडे इस वाशिंग मशीन में धुलने के साथ सुख भी जायेंगे। ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन भी दो प्रकार की होती है टॉप लोड वाशिंग मशीन और फ्रंट लोड वाशिंग मशीन। निचे लेख में हम इन दोनों वाशिंग मशीन के बारे में डिटेल्स में जानते है।

टॉप लोड वाशिंग मशीन क्या होती है ?

दोस्तों टॉप लोड वाशिंग मशीन में कपडे टॉप से लोड एंड अनलोड किये जाते है इसीलिए इस वाशिंग मशीन को टॉप लोड वाशिंग मशीन कहा जाता है। ये डिज़ाइन में काफी कॉम्पैक होती है और बहोत की कम स्पेस कवर करती है। इस वाशिंग मशीन में पानी लगातार लगता है इसिलए ये पानी और बिजली दोनों ही ज़्यादा consume करती है।

टॉप लोड वाशिंग मशीन के फायदे

टॉप लोड वाशिंग मशीन की उचाई काफी बढ़िया होती है और इजी To  हैंडल होती है और इसमें कपडे लोड एंड अनलोड करना काफी आसान होता है। टॉप लोड वाशिंग मशीन में मान लीजिये अपने कपडे डाल दिए है और थोड़ी देर बाद आपको याद आया की कुछ कपडे रहे गए है तो आप उन्हें बाद में भी डाल सकते है। टॉप लोड वाशिंग मशीन काफी अफोर्डेबल होते है कपड़े तो फ्रंट लोड वाशिंग मशीन।

टॉप लोड वाशिंग मशीन की कमिया

टॉप लोड वाशिंग मशीन में लगातार पानी के सप्लाई की जरुरत होती है अगर अपने एरिया में पानी की दिक्कत है तो फिर आपको ये वाशिंग मशीन नहीं लेना चाहिए। टॉप लोड वाशिंग मशीन में स्पिन स्पीड कम होती है जिससे कपडे थोड़ी देर से सूखते है। टॉप लोड वशिंग मशीन में बिजली की खपत भी ज़्यादा होगी फ्रंट लोड और सेमि आटोमेटिक वाशिंग मशीन के मुकाबले।

टॉप लोड वाशिंग मशीन की सावधानिया

दोस्तों अपने अपने लिए बेस्ट ब्रांड की वाशिंग चुन ली है लेकिन आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की उस ब्रांड का सर्विस सेंटर आपके एरिया में अवेलेबल हो। क्योकि इलेक्ट्रॉनिक आइटम में कोई भी तकनीकी दिक्कत आ सकती है ऐसे में आपको सर्विस सेंटर के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। इसके अलावा आपको अपनी वाशिंग में हमेशा उसकी क्षमता के मुकाबले केवल 75% कपडे ही लोड करना है जिससे आपको बेस्ट वाश मिलेगी

Whirlpool 7.5 Kg 5 Star Royal Plus Fully-Automatic Best Top Load Washing Machine (WHITEMAGIC ROYAL PLUS 7.5, Grey, Hard Water Wash)

व्हर्लपूल की यह वाशिंग मशीन आपको 7.5 kg की कैपेसिटी और 5 स्टार रेटिंग के साथ मिलती है। इस वाशिंग मशीन में आपको 12 वाशिंग प्रोग्राम मिलते है  इस वाशिंग वाशिंग की स्पिन स्पीड आपको 700 आरपीएम मिलती है  स्पिन स्पीड जितनी ज़्यादा हो उतना अच्छा है क्योकि इससे आपके कपडे जल्दी सूखते है। व्हर्लपूल की इस वाशिंग मशीन में आपको एक्सप्रेस वाश, पावर स्क्रब टेक्नोलॉजी, LED डिजिटल डिस्प्ले, हार्ड वाटर वाश टेक्नोलॉजी, स्मार्ट लिंट फ़िल्टर जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। इस वाशिंग मशीन में आपको व्हर्लपूल की और से मिलती है ओवरआल प्रोडक्ट पर 2 साल और 5 साल की वारंटी मोटर पर मिल जाती है।

Models Whirlpool 7.5 Kg 5 Star Royal Plus Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (WHITEMAGIC ROYAL PLUS 7.5, Grey, Hard Water Wash)
Capacity 7.5 KG
Energy Ratings 5 STAR
Spin Speed RPM 700 RPM
Washing Programe 12
Special Features Express Wash, Power Scrub Technology, LED Digital Display, Hard Water Wash Technology, Smart lint filter
Warranty 2 Year On Overall Product & 5 Year on Motor

Whirlpool 7.5 Kg 5 Star Royal Plus Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

Godrej 7.5 Kg 5 Star Fully-Automatic BEST Top Load Washing Machine (WTEON ALR C 75 5.0 ROGR, Grey)          

गोदरेज  की यह वाशिंग मशीन आपको 7.5 kg की कैपेसिटी और 5 स्टार रेटिंग के साथ मिलती है। इस वाशिंग मशीन में आपको 9 वाशिंग प्रोग्राम मिलते है  इस वाशिंग वाशिंग की स्पिन स्पीड आपको 700 आरपीएम मिलती है  स्पिन स्पीड जितनी ज़्यादा हो उतना अच्छा है क्योकि इससे आपके कपडे जल्दी सूखते है। गोदरेज की इस वाशिंग मशीन में आपको चाइल्ड लॉक, टब क्लीन फीचर एंड कास्केड वॉटरफॉल टेक्नोलॉजी, ग्रेविटी ड्रम रोललकास्टर वाश टेक्नोलॉजी, कस्टमाइज्ड कण्ट्रोल पैनल, डिजिटल पैनल  जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। इस वाशिंग मशीन में आपको गोदरेज की और से मिलती है ओवरआल प्रोडक्ट पर 2 साल और 10 साल की वारंटी मोटर पर मिल जाती है।

Models Godrej 7.5 Kg 5 Star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (WTEON ALR C 75 5.0 ROGR, Grey)
Capacity 7.5 KG
Energy Ratings 5 STAR
Spin Speed RPM 700 RPM
Washing Program 9
Special Features Child lock, Tub Clean Feature and Cascade waterfall technology, Gravity Drum Rollcoaster wash technology, Customized Control Panel, Digital Panel
Warranty 2 Year On Overall Product & 10 Year on Motor

Godrej 7.5 Kg 5 Star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

Panasonic 8 Kg 5 Star Fully-Automatic Best Top Load Washing Machine (NA-F80LF1HRB, Grey)

पैनासोनिक की यह वाशिंग मशीन आपको 8 kg की कैपेसिटी और 5 स्टार रेटिंग के साथ मिलती है। इस वाशिंग मशीन में आपको 8 वाशिंग प्रोग्राम मिलते है  इस वाशिंग वाशिंग की स्पिन स्पीड आपको ६८० आरपीएम मिलती है  स्पिन स्पीड जितनी ज़्यादा हो उतना अच्छा है क्योकि इससे आपके कपडे जल्दी सूखते है। पैनासोनिक की इस वाशिंग मशीन में आपको फजी कण्ट्रोल टेक्नोलॉजी, Aquabeat, टब क्लीन & टब ड्राई, सॉफ्ट क्लोजिंग लिड,सेल्फ डायग्नोसिस, वाटर मैजिक फ्लो जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। इस वाशिंग मशीन में आपको पैनासोनिक की और से मिलती है ओवरआल प्रोडक्ट पर 2 साल और 10 साल की वारंटी मोटर पर मिल जाती है।

Models Panasonic 8 Kg 5 Star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (NA-F80LF1HRB, Grey)
Capacity 8 KG
Energy Ratings 5 STAR
Spin Speed RPM 680 RPM
Washing Program 8
Special Features                                                                                                Fuzzy Control Technology, Aquabeat, Tub Clean & Tub Dry, Soft Closing Lid, Self Diagnosis, Water Magic Flow
Warranty 2 Year On Overall Product & 10 Year on Motor

Panasonic 8 Kg 5 Star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

Samsung 9 Kg Inverter 5 star Fully-Automatic Best Top Load Washing Machine (WA90T5260BY/TL, Lavender Grey, wobble technology)

सैमसंग की यह वाशिंग मशीन (BEST TOP LOAD WASHING MACHINE) आपको 9 kg की कैपेसिटी और 5 स्टार रेटिंग के साथ मिलती है। इस वाशिंग मशीन में आपको 9 वाशिंग प्रोग्राम मिलते है  इस वाशिंग वाशिंग की स्पिन स्पीड आपको 700 आरपीएम मिलती है  स्पिन स्पीड जितनी ज़्यादा हो उतना अच्छा है क्योकि इससे आपके कपडे जल्दी सूखते है। सैमसंग की इस वाशिंग मशीन में आपको मैजिक फ़िल्टर, LED डिस्प्ले, Tempered गिलास डोर जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। इस वाशिंग मशीन में आपको सैमसंग की और से मिलती है ओवरआल प्रोडक्ट पर 3 साल और 10 साल की वारंटी मोटर पर मिल जाती है।

 

Models Samsung 9 Kg Inverter 5 star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (WA90T5260BY/TL, Lavender Grey, wobble technology)
Capacity 9 KG
Energy Ratings 5 STAR
Spin Speed RPM 700 RPM
Washing Program 9
Special Features Magic filter, LED display, Tempered Glass Door
Warranty 3 Year On Overall Product & 10 Year on Motor

Samsung 9 Kg Inverter 5 star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

LG 9.0 Kg 5 Star Smart Inverter Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (T90SJSS1Z, Stainless Steel, TurboDrum)

एलजी की यह वाशिंग मशीन आपको 9 kg की कैपेसिटी और 5 स्टार रेटिंग के साथ मिलती है। इस वाशिंग मशीन में आपको 9 वाशिंग प्रोग्राम मिलते है  इस वाशिंग वाशिंग की स्पिन स्पीड आपको 780 आरपीएम मिलती है  स्पिन स्पीड जितनी ज़्यादा हो उतना अच्छा है क्योकि इससे आपके कपडे जल्दी सूखते है। एलजी की इस वाशिंग मशीन में आपको tSmart क्लोजिंग डोर, स्मार्ट डायग्नोसिस, फजी लॉजिक कण्ट्रोल, डिजिटल डिस्प्ले,3 स्टेप वाश, एयर ड्राई,टर्बो सोक, कोल्ड वाटर इनलेट जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। इस वाशिंग मशीन में आपको एलजी की और से मिलती है ओवरआल प्रोडक्ट पर 2 साल और 10 साल की वारंटी मोटर पर मिल जाती है।

 

Models LG 9.0 Kg 5 Star Smart Inverter Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (T90SJSS1Z, Stainless Steel, TurboDrum)
Capacity 9 KG
Energy Ratings 5 STAR
Spin Speed RPM 780 RPM
Washing Program 9
Special Features tSmart Closing Door, Smart Diagnosis, Fuzzy Logic Control, Digital Display,3 step wash, Air Dry,Turbo Soak, Cold water inlet
Warranty 2 Year On Overall Product & 10 Year on Motor

LG 9.0 Kg 5 Star Smart Inverter Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

 

उम्मीद है दोस्तों आपको ये लेख पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो ज़्यादा से ज़्यादा से लेख को अपने फ्रेंड्स  फॅमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही नोटिफिकेशन ऑन लेवे जिससे हमारे आने वाले आर्टिकल्स के बारे में आपको इनफार्मेशन समय समय पर मिलती रहे।

यह भी पढ़े : Top 5 Best Semi-Automatic Washing Machine 2021 Under 15000 Rs In Hindi


Spread the love

You Might Also Like

Leave a Reply